भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने दो दिन में ही टेस्ट मैच जीत लिया। पिंक बॉल से खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट इशांत शर्मा का 100वां मैच था। मुकाबले के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने इशांत को सम्मानित भी किया। इस दौरान उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह भी इशांत के साथ मौजूद थीं।
{"_id":"603780e88ebc3ee93a18a77e","slug":"ishant-sharmas-says-thank-you-wife-basketball-star-pratima-singh-on-occasion-of-his-100th-test","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं इशांत शर्मा की पत्नी, रह चुकीं हैं भारत की बड़ी खिलाड़ी","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं इशांत शर्मा की पत्नी, रह चुकीं हैं भारत की बड़ी खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 26 Feb 2021 01:51 PM IST
विज्ञापन

इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह
- फोटो : social media

Trending Videos

पत्नी प्रतिमा के साथ इशांत
- फोटो : ट्विटर @ImIshant
स्मृति चिन्ह और 100वीं टेस्ट की स्मरणीय कैप लेते हुए पत्नी के साथ इशांत की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। टीममेट्स के बीच लंबू के नाम से विख्यात इस क्रिकेटर ने खुद फोटो ट्वीट की। प्रतिमा अक्सर इशांत का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचतीं रहतीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
बता दें कि इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। प्रतिमा भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की सदस्य रही हैं। प्रतिमा ने 2003 में 13 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था।

- फोटो : अमर उजाला
2006 में वह भारतीय जूनियर महिला बास्केटबॉल टीम में आ गई थी और 2008 में वह इस टीम की कप्तान बन गई थी। इशांत और प्रतिमा दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई था। लंबे समय तक डेट करने के दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी।
विज्ञापन

अपने परिवार के साथ प्रतिमा सिंह
- फोटो : अमर उजाला
प्रतिमा का परिवार वाराणसी के शिवपुर इलाके में रहता है। वे पांच बहनों में सबसे छोटी हैं, जिन्हें भारतीय बास्केटबॉल में सिंह सिस्टर्स के नाम से पहचाना जाता है। प्रतिमा की सबसे बड़ी बहन प्रियंका सिंह बास्केटबाल कोच हैं। दिव्या सिंह भी भारत की अंडर-16 पुरुष बास्केटबाल टीम की कोच हैं।