टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो चुका है। 17 दिनों तक चले खेलों के महाकुंभ में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में अपना दम दिखाया और अपने देश के लिए पदक जीते। इस मामले में भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और स्वर्ण समेत कुल सात पदक अपने नाम किया। यह भारत के लिए अभी तक का सबसे अच्छा और यादगार ओलंपिक रहा। इस बार कई मायनों में भारतीय खिलाड़ी आगे रहे और ओलंपिक को ऐतिहासिक बनाया। यही कारण है कि वतन वापसी के बाद से ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों खासकर पदक विजेताओं के सम्मान ने लगातार आयोजन हो रहे हैं।
मंगलवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और कई अन्य खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रेस वार्ता की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर।
मंगलवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और कई अन्य खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रेस वार्ता की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर।