सब्सक्राइब करें

Roger Federer: क्या ऑस्ट्रेलियन ओपन में फिर जादू बिखेरेंगे फेडरर? 44 की उम्र में कोर्ट पर लौटे टेनिस के बादशाह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 16 Jan 2026 12:15 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से पहले रोजर फेडरर ने कैस्पर रूड के साथ एक अभ्यास टाई-ब्रेकर खेलकर दर्शकों को हैरान कर दिया। संन्यास के बाद उनकी मेलबर्न वापसी उत्सव जैसा बन गई। प्रदर्शनी मैच, पुराने रिकॉर्ड और अल्काराज-सिनर प्रतिस्पर्धा पर उनके विचारों ने फिर साबित किया कि फेडरर सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि खेल की पहचान हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार कहानी नई होगी, लेकिन भावनाएं वैसी ही रहेंगी।

विज्ञापन
Roger Federer Stuns Fans With Melbourne Return; Practices With Ruud Ahead of Exhibition
रोजर फेडरर - फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत से ठीक पहले एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने टेनिस प्रेमियों को भावुक कर दिया। 44 वर्षीय स्विस दिग्गज रोजर फेडरर ने रॉड लेवर एरिना में अभ्यास सत्र के दौरान वर्ल्ड नंबर 12 कैस्पर रूड के खिलाफ टाई-ब्रेकर सिमुलेशन खेलकर दर्शकों को चौंका दिया। 2022 में संन्यास लेने के बाद यह फेडरर की मेलबर्न पार्क में पहली उपस्थिति थी, और भीड़ ने इस मौके का भरपूर आनंद लिया।


हालांकि यह आधिकारिक मैच नहीं था, लेकिन रॉड लेवर एरिना की भीड़ समय से पहले ही सीटों पर जमा हो चुकी थी, क्योंकि वे एक बार फिर फेडरर के एक-हाथ वाले बैकहैंड, उनकी असाधारण फुटवर्क और उनके शांत स्वभाव को करीब से देखना चाहते थे।
Trending Videos
Roger Federer Stuns Fans With Melbourne Return; Practices With Ruud Ahead of Exhibition
रोजर फेडरर - फोटो : ANI
बैकहैंड ने जीता दिल, मुस्कान ने बनाया दिन
सत्र के दौरान फेडरर ने एक शानदार डाउन-द-लाइन बैकहैंड रिटर्न मारा, जिस पर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दर्शकों के प्यार को स्वीकारते हुए फेडरर ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और यह दृश्य वहां मौजूद हर फैन को वर्षों पीछे ले गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Roger Federer Stuns Fans With Melbourne Return; Practices With Ruud Ahead of Exhibition
रोजर फेडरर - फोटो : ANI
सिर्फ अभ्यास नहीं, एक जश्न भी
फेडरर इस साल प्रतियोगिता के लिए नहीं बल्कि विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम के लिए मेलबर्न पहुंचे हैं। 17 जनवरी की शाम को आयोजित होने वाला यह प्रदर्शनी मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होगा, जिसमें फेडरर के साथ महान आंद्रे आगासी, लेटन हेविट और पैट राफ्टर जैसे दिग्गज भी कोर्ट साझा करेंगे। इस मुकाबले का उद्देश्य फेडरर की विरासत और टेनिस के वैश्विक प्रभाव का जश्न मनाना है।
Roger Federer Stuns Fans With Melbourne Return; Practices With Ruud Ahead of Exhibition
रोजर फेडरर - फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर की शानदार विरासत
मेलबर्न पार्क में फेडरर का रिकॉर्ड इतिहास में बेहतरीन है। वह 2004, 2006, 2007, 2010, 2017 और 2018 में छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रहे। उनकी 2017 की जीत खास रही, जब उन्होंने रफेल नडाल को पांच सेटों की क्लासिक भिड़ंत में हराया। 2018 में उन्होंने मरीन सिलिच को हराकर अपने अंतिम ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर कब्जा किया। फेडरर ने यहां 100 से अधिक मैच जीते, और कई ऐसे पल दिए जो आज भी टेनिस इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हैं।

विज्ञापन
Roger Federer Stuns Fans With Melbourne Return; Practices With Ruud Ahead of Exhibition
अल्काराज और सिनर - फोटो : ANI/AO Twitter
अल्काराज–सिनर प्रतिद्वंद्विता पर फेडरर की राय
फेडरर ने अपने दौर के बाद भी टेनिस को नजदीक से देखा है, खासकर कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर की उभरती प्रतिद्वंद्विता को। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले 10 में से नौ ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। फेडरर ने कहा, 'यही वजह है कि हम यहां हैं। यह एक शानदार प्रतिद्वंद्विता है। वे अविश्वसनीय टेनिस खेलते हैं और फ्रेंच ओपन फाइनल तो अवास्तविक था। खेल को इसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन यह होना बहुत अच्छा था।'

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ पल के लिए पूरा खेल जगत रुक गया था। वह पांचवां सेट पागलपन भरा था। यह शायद सबसे महान मैचों में से एक था।' फेडरर का यह बयान यह दर्शाता है कि वह नए दौर के खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा को कितना सम्मान देते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed