Australian Open: मैक्सिको की इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने क्यों शेयर की टॉपलेस तस्वीर? फैंस और एथलीट्स को चेतावनी
रेनाटा जराजुआ को ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले तेज धूप और सोनबर्न का सामना करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पीठ की फोटो डालकर लिखा- ऑस्ट्रेलिया में धूप मजाक नहीं। मैक्सिकन स्टार टेनिस खिलाड़ी अपने तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी और पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगी।
जराजुआ महिलाओं में मैक्सिको के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी हैं। वह सिंगल्स और डबल्स दोनों में टॉप-100 में जगह बनाने वाली पहली मैक्सिकन महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। उनके करियर का असली ब्रेकथ्रू पिछले साल यूएस ओपन में आया, जब उन्होंने डिफेंडिंग ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मैडिसन कीज को हराया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह लगभग तीन दशक में पहली मेक्सिकन खिलाड़ी बनीं। उन्होंने उस मैच को लेकर कहा था, 'मुझे अपने आप पर यकीन नहीं हो रहा था। मैं कोर्ट पर जाने से पहले इतनी नर्वस थी कि रोने का मन हो रहा था। मैं सोच रही थी कि यह वही खेल है जिसे मैं प्यार करती हूं, फिर डर क्यों लग रहा है?'
होबार्ट इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा। राउंड ऑफ 16 में उन्हें तीसरी सीड इवा जोविक ने हराया। लेकिन असली चुनौती कोर्ट से ज्यादा धूप और तपिश की रही, जिसे उन्होंने खुद स्वीकार किया। अब विक्टोरिया में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान खिलाड़ियों के लिए हालात और कठिन हो सकते हैं।
जराजुआ अपने तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी। पिछले साल वह दूसरे दौर में चौथी सीड जैस्मिन पाओलिनी से हार गई थीं। वह सेंट्रल अमेरिका की तरफ से एकमात्र महिला सिंगल्स खिलाड़ी हैं। पिछले साल उन्होंने शानदार अंत किया था। उन्होंने ऑस्टिन 125 (नवंबर 2025) और जॉर्जिया WTT W100 (अक्तूबर 2025) टूर्नामेंट जीता था। हालांकि ग्रैंड स्लैम में वह अभी तक दूसरे दौर से आगे नहीं गई, लेकिन इस बार वह मेलबर्न पार्क में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं।