सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Will Gukesh vs Praggnanandhaa World Championship Final be hosted in Chennai? Anand hints at the possibility

Chess: अगर प्रज्ञानंद-गुकेश में हुआ विश्व चैंपियनशिप का फाइनल तो कहां होगा मुकाबला? विश्वनाथन आनंद ने खोला राज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 16 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

विश्वनाथन आनंद ने संकेत दिया है कि अगर प्रज्ञानंद कैंडिडेट्स जीतकर गुकेश को चुनौती देते हैं तो विश्व शतरंज चैंपियनशिप फाइनल चेन्नई में हो सकता है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच ऐसा मुकाबला ऐतिहासिक और भावनात्मक होगा। कैंडिडेट्स में कारुआना, नाकामुरा सहित आठ खिलाड़ी खिताबी चुनौती की दौड़ में हैं। विश्व चैंपियनशिप की तारीख और स्थल की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

Will Gukesh vs Praggnanandhaa World Championship Final be hosted in Chennai? Anand hints at the possibility
विश्वनाथन आनंद, प्रज्ञानंद और गुकेश - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय शतरंज संगठन (FIDE) के उपाध्यक्ष और भारत के महान ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने संकेत दिया है कि अगर आर. प्रज्ञानंद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को चुनौती देते हैं, तो यह मुकाबला चेन्नई में हो सकता है। ऐसा होने पर यह पहली बार होगा जब दो भारतीय खिलाड़ी शतरंज विश्व खिताब के लिए आमने-सामने होंगे।
Trending Videos

कैसे हो सकता है यह फाइनल?
20 वर्षीय प्रज्ञानंद मार्च-अप्रैल में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। आठ खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट तय करेगा कि गुकेश को कौन चुनौती देगा। कैंडिडेट्स में शामिल अन्य दिग्गज हैं- फैबियानो कारुआना, हिकारू नाकामूरा, अनीश गिरी, वेई यी, जावोखिर सिनदारोव, आंद्र एसिपेंको और मैथियास ब्लूबॉम। प्रज्ञानंद ने 2025 में फीडे टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक प्रदर्शन अंकों के आधार पर अपनी जगह पक्की की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'भावनात्मक मैच होगा', आनंद का बड़ा बयान
जयपुर साहित्य महोत्सव में अपनी किताब के प्रमोशन के दौरान आनंद ने कहा, ' अगर प्रज्ञानंद फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं तो यह एक जबरदस्त टक्कर होगी। यह दोनों के लिए भावनात्मक मैच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में भी हो सकता है।' उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक ही माहौल और एक ही स्कूल से जुड़े रहे हैं, इसलिए मैच की भावनाएं और भी गहरी हो सकती हैं।

पहले भी चेन्नई मेजबानी कर चुका है
चेन्नई ने 2013 में आनंद बनाम कार्लसन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी, जबकि 2000 में दिल्ली ने विश्व खिताबी मुकाबला आयोजित किया था। इसलिए भारत के पास शतरंज विश्व मुकाबलों की सफल मेजबानी का अनुभव मौजूद है। 56 वर्षीय विश्वनाथन आनंद 1988 में भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे।

गुकेश बनाम अन्य खिलाड़ियों में 'भावनात्मक शोर' नहीं
आनंद ने कहा कि गुकेश का मुकाबला भले ही किसी भी अन्य प्रतिद्वंदी से दिलचस्प होगा, लेकिन उसमें वह भावनात्मक शोर नहीं होगा जो प्रज्ञानंद के खिलाफ देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि गुकेश बनाम अन्य में दिमागी खेल और रणनीति दिलचस्प होगी, लेकिन भावनात्मक पहलू नहीं। 

तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है
आनंद ने कहा, 'मेरा मानना है कि अमेरिकी खिलाड़ियों कारुआना और नाकामुरा के खिलाफ कई तरह की कहानी बनती है। इसमें ज्यादा प्रतिद्वंद्विता की भावना भी दिखती है। वे दिमागी खेल खेलने की कोशिश भी करेंगे। साथ ही वे काफी उम्रदराज भी हैं।' आनंद ने आगे कहा, 'लेकिन बाकी खिलाड़ियों के साथ मामला काफी हद तक सामान्य है। जैसे अगर जावोखिर या मैथियास किसी तरह फाइनल तक पहुंच भी जाएं, भले ही उनकी संभावना ज्यादा नहीं है, तब भी ऐसी कोई भावनात्मक परत देखने को नहीं मिलेगी।' विश्व चैंपियनशिप की तारीख और स्थल की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed