भारत के लिए टेनिस की दुनिया से अच्छी खबर आई है। भारत ने डेविस कप में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है।
                    
                        
                         
                
        
                
    टीम इंडिया ने घरेलू दर्शकों के सामने जमकर किया डांस
 
    
                        
         
        इस जीत के साथ ही भारत को वर्ल्ड ग्रुप प्ले-ऑफ में जगह मिल गई है। अपने देश में मिली इस जीत का जश्न टीम इंडिया ने खुल कर मनाया।
                
        
                
    
       
 
 
   
 टीम इंडिया ने घरेलू दर्शकों के सामने जमकर किया डांस
 
    
                        
         
        दक्षिण कोरिया को हराने के बाद दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टेनिस कोर्ट में जमकर ठुमके लगाए। उनके साथ उनके पार्टनर रोहन बोपन्ना भी थिरकने लगे।
                
        
                
    
       
 
 
   
 टीम इंडिया ने घरेलु दर्शकों के सामने जम कर किया डांस
 
    
                        
         
        चंडीगढ़ के लॉन टेनिस असोसिएशन कॉम्प्लेक्स में जीत दर्ज कर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने घरेलु मैदान पर खूब डांस किया। हालांकि टीम क्लीन स्वीप करने से चूक गई।
                
        
                
    
       
 
 
   
 टीम इंडिया ने घरेलु दर्शकों के सामने जम कर किया डांस
 
    
                        
         
        आखरी दिन सिर्फ औपचारिक मैच होने के बावजूद फैंस भारी संख्या में मैच देखने आए। फुल हाउस देख कर प्लेयर्स ने भी फैंस के साथ मौसम का खूब मजा लिया।