{"_id":"695766acc238d4b1d70c17f0","slug":"why-your-smartphone-has-a-hole-near-charging-port-what-is-function-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Gyan: फोन के चार्जिंग पोर्ट के पास क्यों होता है यह छोटा सा छेद? सिम ट्रे समझने वाले जरूर पढ़ें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Tech Gyan: फोन के चार्जिंग पोर्ट के पास क्यों होता है यह छोटा सा छेद? सिम ट्रे समझने वाले जरूर पढ़ें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:03 PM IST
सार
Noise Cancellation Microphone: मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट के पास बना छोटा सा छेद अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं या उसे सिम ट्रे समझ लेते हैं। लेकिन यही छोटी सी चीज आपकी कॉल क्वालिटी और आवाज की साफता से जुड़ा बड़ा राज छुपाए होती है।
आपने जरूर गौर किया होगा कि मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट के पास एक बेहद छोटा सा छेद होता है। कई लोग इसे सिम ट्रे या रीसेट होल समझ लेते हैं, लेकिन असल में यह फोन का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है, जो आपकी कॉल और आवाज की क्वालिटी को सीधे प्रभावित करता है। आइए जानते हैं आपके स्मार्टफोन में इस छोटे से छेद का क्या काम होता है।
चार्जिंग पोर्ट के पास क्यों होता है छेद?
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में चार्जिंग पोर्ट के पास बना यह छेद दरअसल प्राइमरी माइक्रोफोन होता है। कॉलिंग, वॉयस मैसेज, वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान आपकी आवाज को साफ पकड़ने का काम यही माइक्रोफोन करता है।
Trending Videos
2 of 5
कुछ फोन में होते हैं दो माइक्रोफोन
- फोटो : AI
कुछ फोन में क्यों होते हैं दो माइक्रोफोन?
आज के कई एडवांस स्मार्टफोन्स में एक से ज्यादा माइक्रोफोन दिए जाते हैं। एक छेद में प्राइमरी माइक्रोफोन होता है जबकि दूसरे में नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है। यहां हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं। प्राइमरी माइक आपकी आवाज रिकॉर्ड करता है, जबकि दूसरा आसपास के शोर जैसे हवा, ट्रैफिक या भीड़ की आवाज को पकड़कर कैंसिल करता है। इससे कॉल पर आपकी आवाज दूसरों को बेहतर सुनाई देती है और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी शोर कम हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नॉइज कैंसलेशन आवाज को बनाता है साफ
- फोटो : Meta AI
नॉइज कैंसलेशन कैसे करता है काम?
फोन का सॉफ्टवेयर दोनों माइक्रोफोन से मिली आवाज को प्रोसेस करता है। अनचाहे बैकग्राउंड शोर को हटाकर सिर्फ आपकी आवाज को सामने वाले तक पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि आज बजट स्मार्टफोन्स में भी कॉल क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हो गई है। कई फोन में माइक्रोफोन ऊपर भी बने होते हैं।
4 of 5
माइक्रोफोन
- फोटो : AI
माइक्रोफोन नीचे ही क्यों दिया जाता है?
फोन के निचले हिस्से में माइक्रोफोन रखने की वजह एर्गोनॉमिक डिजाइन है। जब आप फोन कान से लगाकर बात करते हैं, तो नीचे का हिस्सा आपके मुंह के सबसे करीब होता है। इससे आपकी आवाज साफ, स्पष्ट और सही तरीके से रिकॉर्ड होती है।
विज्ञापन
5 of 5
छेड़छाड से हो सकता है डैमेज
- फोटो : AI
इस छेद में कुछ भी डालना पड़ सकता है भारी
कई लोग गलती से इस छेद को सिम ट्रे समझकर पिन या नुकीली चीज डाल देते हैं। ऐसा करना बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इससे माइक्रोफोन और अंदर के सर्किट खराब हो सकते हैं, जिससे कॉलिंग और ऑडियो फीचर्स पूरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।