सब्सक्राइब करें

Tech Gyan: फोन के चार्जिंग पोर्ट के पास क्यों होता है यह छोटा सा छेद? सिम ट्रे समझने वाले जरूर पढ़ें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 12:03 PM IST
सार

Noise Cancellation Microphone: मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट के पास बना छोटा सा छेद अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं या उसे सिम ट्रे समझ लेते हैं। लेकिन यही छोटी सी चीज आपकी कॉल क्वालिटी और आवाज की साफता से जुड़ा बड़ा राज छुपाए होती है।

विज्ञापन
why your smartphone has a hole near charging port what is function
फोन में बने होतें हैं दो छेद - फोटो : AI
आपने जरूर गौर किया होगा कि मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट के पास एक बेहद छोटा सा छेद होता है। कई लोग इसे सिम ट्रे या रीसेट होल समझ लेते हैं, लेकिन असल में यह फोन का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है, जो आपकी कॉल और आवाज की क्वालिटी को सीधे प्रभावित करता है। आइए जानते हैं आपके स्मार्टफोन में इस छोटे से छेद का क्या काम होता है।


चार्जिंग पोर्ट के पास क्यों होता है छेद?
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में चार्जिंग पोर्ट के पास बना यह छेद दरअसल प्राइमरी माइक्रोफोन होता है। कॉलिंग, वॉयस मैसेज, वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान आपकी आवाज को साफ पकड़ने का काम यही माइक्रोफोन करता है।
Trending Videos
why your smartphone has a hole near charging port what is function
कुछ फोन में होते हैं दो माइक्रोफोन - फोटो : AI
कुछ फोन में क्यों होते हैं दो माइक्रोफोन?
आज के कई एडवांस स्मार्टफोन्स में एक से ज्यादा माइक्रोफोन दिए जाते हैं। एक छेद में प्राइमरी माइक्रोफोन होता है जबकि दूसरे में नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है। यहां हम इसी  के बारे में बात कर रहे हैं। प्राइमरी माइक आपकी आवाज रिकॉर्ड करता है, जबकि दूसरा आसपास के शोर जैसे हवा, ट्रैफिक या भीड़ की आवाज को पकड़कर कैंसिल करता है। इससे कॉल पर आपकी आवाज दूसरों को बेहतर सुनाई देती है और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी शोर कम हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
why your smartphone has a hole near charging port what is function
नॉइज कैंसलेशन आवाज को बनाता है साफ - फोटो : Meta AI
नॉइज कैंसलेशन कैसे करता है काम?
फोन का सॉफ्टवेयर दोनों माइक्रोफोन से मिली आवाज को प्रोसेस करता है। अनचाहे बैकग्राउंड शोर को हटाकर सिर्फ आपकी आवाज को सामने वाले तक पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि आज बजट स्मार्टफोन्स में भी कॉल क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हो गई है। कई फोन में माइक्रोफोन ऊपर भी बने होते हैं।
why your smartphone has a hole near charging port what is function
माइक्रोफोन - फोटो : AI
माइक्रोफोन नीचे ही क्यों दिया जाता है?
फोन के निचले हिस्से में माइक्रोफोन रखने की वजह एर्गोनॉमिक डिजाइन है। जब आप फोन कान से लगाकर बात करते हैं, तो नीचे का हिस्सा आपके मुंह के सबसे करीब होता है। इससे आपकी आवाज साफ, स्पष्ट और सही तरीके से रिकॉर्ड होती है।
विज्ञापन
why your smartphone has a hole near charging port what is function
छेड़छाड से हो सकता है डैमेज - फोटो : AI
इस छेद में कुछ भी डालना पड़ सकता है भारी
कई लोग गलती से इस छेद को सिम ट्रे समझकर पिन या नुकीली चीज डाल देते हैं। ऐसा करना बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इससे माइक्रोफोन और अंदर के सर्किट खराब हो सकते हैं, जिससे कॉलिंग और ऑडियो फीचर्स पूरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed