{"_id":"69565ac9fead06a53c0c2a8f","slug":"bee-rules-changed-from-january-1st-find-out-why-old-5-star-rating-now-become-4-star-rating-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"New BEE Ratings: नए साल में महंगाई का करंट! टीवी, फ्रिज और एसी के बढ़ेंगे दाम, नई बीईई रेटिंग आज से लागू","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
New BEE Ratings: नए साल में महंगाई का करंट! टीवी, फ्रिज और एसी के बढ़ेंगे दाम, नई बीईई रेटिंग आज से लागू
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
New Year Price Hike: नए साल की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। एक जनवरी 2026 से बीईई की स्टार रेटिंग को लकर नए और सख्त नियम लागू हुए हैं। जानिए नियमों के बारे में विस्तार से...
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
एक जनवरी 2026 से बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) ने एनर्जी एफिशिएंसी (ऊर्जा दक्षता) के मानकों को और सख्त कर दिया है। अब कंपनियों को पहले से ज्यादा पावर सेविंग वाले प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। नए नियमों के अनुसार जो एसी या फ्रिज पहले पांच स्टार के कैटेगरी में आते थे, वे अब चार स्टार के माने जाएंगे।
वहीं, नया पांच स्टार टैग पाने के लिए अप्लायंसेज को ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करना होगा। हालांकि कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन इसके बदले बिजली की खपत कम होगी और लंबे समय में बिजली बिल में राहत मिल सकती है।
बीते साल सितंबर में जीएसटी में कटौती के बाद एसी की कीमतों में करीब दस फीसदी तक की कमी आई थी। जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब नए बीईई स्टार रेटिंग के लागू होने के बाद वहीं कीमतें दोबारा बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़े: APK Scam: सावधान! 'हैप्पी न्यू ईयर' का मैसेज खाली न कर दे आपका बैंक खाता, जानिए कैसे लोग बन रहे ठगी का शिकार?
हालांकि इन नियमों से उपकरण महंगे जरूर होंगे, लेकिन इसका फायदा लंबे समय में मिलेगा। नए पांच स्टार एसी और फ्रिज पुराने पांच स्टार मॉडल्स की तुलना में ज्यादा बिजली बचाएंगे। या फिर ऐसा कहें तो 2025 का जो 5-स्टार एसी था, वो 2026 में 4-स्टार माना जाएगा।
Trending Videos
वहीं, नया पांच स्टार टैग पाने के लिए अप्लायंसेज को ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करना होगा। हालांकि कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन इसके बदले बिजली की खपत कम होगी और लंबे समय में बिजली बिल में राहत मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों महंगे हो जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण?
बीईई के नए नियमों से कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ जाएगी, जिसका सीधा असर ग्राहको की जेब पर पड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में पांच से दस प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और कॉपर व अन्य कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी भी दाम बढ़ने की बड़ी वजह मानी जा रही है।बीते साल सितंबर में जीएसटी में कटौती के बाद एसी की कीमतों में करीब दस फीसदी तक की कमी आई थी। जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब नए बीईई स्टार रेटिंग के लागू होने के बाद वहीं कीमतें दोबारा बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़े: APK Scam: सावधान! 'हैप्पी न्यू ईयर' का मैसेज खाली न कर दे आपका बैंक खाता, जानिए कैसे लोग बन रहे ठगी का शिकार?
क्या होती है बीईई रेटिंग?
बीईई स्टार रेटिंग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बिजली खपत को दर्शाती है। एक स्टार प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिजली खर्च करता है, जबकि पांच स्टार प्रोडक्ट सबसे ज्यादा पावर सेविंग करता है। इसलिए एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे उपकरणों पर ये रेटिंग दी जाती है। जिससे ग्राहकों को बिजली की बचत को ध्यान में रखकर सही प्रोडेक्ट्स चुनने में सहायता मिल सके।हालांकि इन नियमों से उपकरण महंगे जरूर होंगे, लेकिन इसका फायदा लंबे समय में मिलेगा। नए पांच स्टार एसी और फ्रिज पुराने पांच स्टार मॉडल्स की तुलना में ज्यादा बिजली बचाएंगे। या फिर ऐसा कहें तो 2025 का जो 5-स्टार एसी था, वो 2026 में 4-स्टार माना जाएगा।