सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Microsoft leadership restructuring Judson althoff ceo commercial business satya Nadella to focus on ai

Microsoft: 50 साल पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के लीडरशिप में बड़ा फेरबदल, सत्य नडेला ने तैयार किया मास्टर प्लान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Microsoft Leadership Change: माइक्रोसॉफ्ट के 50 साल पूरे होते ही टेक कंपनी ने अपने लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने जडसन अल्थॉफ को कमर्शियल बिजनेस का सीईओ बनाया है। इससे सत्य नडेला को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी इनोवेशन पर पूरी तरह ध्यान देने का मौका मिलेगा।

Microsoft leadership restructuring Judson althoff ceo commercial business satya Nadella to focus on ai
अल्थॉफ 2013 से माइक्रोसॉफ्ट के साथ हैं - फोटो : Microsoft
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने 50वें साल में कदम रखते ही लीडरशिप में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है। सीईओ सत्य नडेला ने एआई (AI) की रेस जीतने के लिए अपनी जिम्मेदारियां बांटी हैं, ताकि वे तकनीकी इनोवेशन पर ध्यान दे सकें। इस बड़े बदलाव में जडसन अल्थॉफ (Judson Althoff) को कंपनी का कमर्शियल सीईओ बनाया गया है। इस बदलाव के बाद नडेला खुद पूरी तरह तकनीकी कामों और एआई रणनीति पर फोकस करेंगे।
Trending Videos


कौन हैं जडसन अल्थॉफ?
जडसन अल्थॉफ 2013 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे और पिछले नौ साल से ज्यादा समय से कंपनी की ग्लोबल सेल्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। नई भूमिका में वह माइक्रोसॉफ्ट के उस बिजनेस को संभालेंगे, जिसे नडेला ने कंपनी का सबसे अहम ग्रोथ इंजन बताया है। अल्थॉफ अब मार्केटिंग, सेल्स, सपोर्ट और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे और इंजीनियरिंग टीमों की प्राथमिकताएं भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तय करेंगे। यहां तक कि मुख्य मार्केटिंग अधिकारी ताकेशी नुमोटो भी अब उन्हें ही रिपोर्ट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: AI की दुनिया में Meta की बड़ी छलांग: अब डिजिटल कर्मचारी संभालेंगे आपका काम, जानें क्यों खास है Manus AI डील

मेटा के पूर्व दिग्गज की एंट्री और लिंक्डइन का विस्तार
मेटा (Meta) के पूर्व इंजीनियरिंग हेड जय पारिख अब माइक्रोसॉफ्ट की टीम का हिस्सा बन गए हैं। इसके अलावा, लिंक्डइन के सीईओ रयान रोसलैन्स्की की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। अब वे लिंक्डइन के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सॉफ्टवेयर सुइट को भी संभालेंगे।

उत्तराधिकारी की तलाश?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बदलावों का एक मकसद यह भी है कि भविष्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की क्षमता को परखा जा सके। इसे कंपनी के अगले उत्तराधिकारियों को तैयार करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: घर को कंट्रोल करने वाला आईना, लड़ाई याद रखने वाले चश्मे... 2026 में एआई करेगा बड़े कारनामे

इन बदलावों के बाद भी सत्य नडेला को रिपोर्ट करने वाले अधिकारियों की संख्या लगभग पहले जैसी ही रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नडेला को अब कंपनी के 16 अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। इस संरचना का मकसद यह है कि सीईओ और कंपनी के टॉप इंजीनियरिंग लीडर्स डेटा सेंटर निर्माण, सिस्टम आर्किटेक्चर, AI रिसर्च और नए प्रोडक्ट्स जैसे सबसे महत्वाकांक्षी तकनीकी कामों पर ध्यान दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed