ये दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और कंप्यूटिंग का है। कंप्यूटिंग के क्षेत्र में हुए अहम बदलावों ने हमारे कई काम को आसान बना दिया है। दुनिया भर में कई लोग आज कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग विभिन्न कामों के लिए करते हैं। हालांकि, कंप्यूटर और लैपटॉप उपयोगकर्ता के साथ अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है कि उनका सिस्टम काफी हैंग करता है। इस कारण किसी जरूरी काम को करते वक्त सिस्टम बीच में ही अटक जाता है और हमारा डाटा भी सेव नहीं हो पाता। ऐसे में मजबूरन हमको उसको रिबूट करना पड़ता है। इन सब के बीच हमारा काफी समय बर्बाद होता है। कई उपयोगकर्ता के साथ तो लैपटॉप हैंग की समस्या काफी आम हो गई है। उनका लैपटॉप रोजाना हैंग करता है। इस कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप के हैंग होने वाली समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं -
Laptop Hanging Problem: अब कभी हैंग नहीं होगा आपका लैपटॉप, बस करना होगा ये काम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 06 Jan 2022 04:40 PM IST
विज्ञापन