पिछले दो साल में भारत में ऑनलाइन लोन का मार्केट तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड में भी काफी इजाफा हुआ है। इन ऑनलाइन लोन एप की वजह से कई लोगों ने अपनी जान दे दी है। ये लोन एप्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड नहीं होते हैं और लोन देने के बाद लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। सरकार ने 50 से अधिक ऐसे लोन एप को बैन भी किया है लेकिन हर दिन नए-नए एप लॉन्च हो रहे हैं। अब सरकार की ओर से दो नए लोन एप को लेकर चेतावनी दी गई है।
{"_id":"64f57f9efafceb40380dc798","slug":"be-careful-from-instant-loan-apps-named-windmill-money-and-rapid-rupee-pro-2023-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अलर्ट: फटाफट लोन देने वाले इन दो एप से रहें सतर्क, सरकार ने दी चेतावनी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
अलर्ट: फटाफट लोन देने वाले इन दो एप से रहें सतर्क, सरकार ने दी चेतावनी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 04 Sep 2023 01:11 PM IST
विज्ञापन

Fake loan app
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

cyber dost
- फोटो : cyber dost
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइट साइबरदोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि इन एप्स से लोन लेने से पहले इनके बारे में पूरा जानकारी हासिल करें। ये एप्स शत्रुतापूर्ण विदेशी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। यदि आप साइबर अपराध के शिकार हैं तो #Dial1930 डायल करें और http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

Windmill Money और Rapid Rupee Pro
- फोटो : cyber dost
सरकार की ओर से जिन एप्स को लेकर चेतावनी दी गई है उनके नाम Windmill Money और Rapid Rupee Pro हैं। साइबरदोस्त के इस पोस्ट पर ही इनमें से ही एक एप को लेकर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शिकायत की है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ये एप गाली दे रहे हैं।

Windmill Money और Rapid Rupee Pro
- फोटो : अमर उजाला
इनमें से Windmill Money अभी गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है लेकिन Rapid Rupee Pro को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। इन एप्स के रिव्यू भी निगेटिव और 1 स्टार वाले हैं। रिव्यू में अधिकतर लोगों ने फ्रॉड की शिकायत की है।
विज्ञापन

Windmill Money
- फोटो : अमर उजाला
गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद जानकारी के मुताबिक Windmill Money एप को STCI PRIMARY DEALER LIMITED ने तैयार किया है, जबकि STCI की साइट पर एक बैनर लगा हुआ है जिसपर लिखा हुआ है कि इस एप को इस कंपनी ने तैयार नहीं किया है और इस एप से उसका कोई संबंध नहीं है। ऐसे में इन एप्स से आपको सतर्क रहना चाहिए।