भारत में काफी समय पहले ही टीवी ने हर घर में एक अहम जगह बना ली है। वहीं कोरोना महामारी के चलते लोग अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताते हैं। इस दौरान मूवीज और वेब सीरीज देखने का चलन भी बढ़ा है। घर पर रहने का फायदा उठाते हुए लोग इन्हें भी स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर ही देखना पसंद करते हैं। वहीं टीवी के लिए सबसे जरूरी कुछ है तो वो है रिमोट, जिससे टीवी को दूर बेठ कर ऑपरेट किया जा सकता है। अगर ये खराब हो जाता है या फिर खो जाता है तो हमे टीवी देखने में काफी परेशानी होती है। हालांकि, अब ये ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है। आप टीवी रिमोट कंट्रोल के बिना भी अपने मोबाइल फोन से टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा कैसे किया जा सकता है। तो इस खबर में आपको इसका जवाब मिल जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने एंड्रॉयड टीवी को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कैसे नियंत्रित कर सकते हैं।
{"_id":"620600d9310e15072d203333","slug":"smartphone-tips-how-to-operate-android-tv-from-android-smartphone-use-this-trick-to-make-your-smartphone-remote","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smartphone Tips: खराब हो गया है आपके टीवी का रिमोट, तो इस ट्रिक के जरिए अपने स्मार्टफोन से करें ऑपरेट","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Smartphone Tips: खराब हो गया है आपके टीवी का रिमोट, तो इस ट्रिक के जरिए अपने स्मार्टफोन से करें ऑपरेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 11 Feb 2022 12:01 PM IST
विज्ञापन
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कैसे करें ऑपरेट
- फोटो : istock
Trending Videos
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कैसे करें ऑपरेट
- फोटो : iStock
- इसके लिए बस आपको गूगल टीवी की मदद लेनी होगी और आपका स्मार्टफोन टीवी का रिमोट बन जाएगा। दरअसल, सर्च इंजन गूगल ने रिमोट को अपने गूगल टीवी एप में मिला दिया है। इसे पहले गूगल प्ले मूवीज़ और टीवी के नाम से जाना जाता था। ध्यान रहे कि आपका फोन एंड्रॉयड 4.3 या इसके बाद का वर्जन हो, वहीं गूगल टीवी एप वर्जन 4.27.8.93 या इसके बाद का होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कैसे करें ऑपरेट
- फोटो : Istock
- स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी के लिए गूगल टीवी रिमोट कंट्रोल एप का उपयोग करने के लिए आपको पहले स्टेप में एंड्रॉयड फोन पर गूगल टीवी एप ओपन करना होगा। यहां सबसे नीचे टीवी रिमोट विकल्प पर टैप करें।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कैसे करें ऑपरेट
- फोटो : istock
- इसके बाद आपको डिवाइसेस के लिए स्कैनिंग ऑप्शन पर टैप करना है। अब आपका उपकरण स्कैन सूची में दिखाई देगा, जिसे आपको चुनना है। अब आपको एंड्रॉयड टीवी को ओपन करने के बाद 6 कैरेक्टर कोड को नोट करना है।
विज्ञापन
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एंड्रॉयड टीवी को कैसे करें ऑपरेट
- फोटो : Istock
- इसके बाद गूगल टीवी एप पर उपरोक्त कोड दर्ज कर दें। हालांकि, आपको अपने एंड्रॉइड टीवी के समान गूगल खाते का उपयोग करके गूगल टीवी एप में लॉगिन करने की जरूरत नहीं है।