{"_id":"68d624585b4e025e58060834","slug":"aadhaar-card-update-process-change-online-november-uidai-new-rules-details-2025-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhar Update: नवंबर से घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर, सिर्फ इस काम के लिए जाना होगा आधार सेंटर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Aadhar Update: नवंबर से घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर, सिर्फ इस काम के लिए जाना होगा आधार सेंटर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 26 Sep 2025 10:59 AM IST
सार
Aadhar Update: आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। UIDAI ने ऐलान किया है कि नवंबर से ज्यादातर अपडेट घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकेंगे। केवल फोटो और बायोमेट्रिक बदलाव के लिए ही अब लोगों को आधार केंद्र जाना होगा।
अब आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लंबी लाइनों में लगने की परेशानी खत्म होने वाली है। UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि नवंबर से आधार कार्ड से जुड़े अधिकतर अपडेट घर बैठे ही किए जा सकेंगे।
Trending Videos
2 of 6
आधार कार्ड
- फोटो : Amar Ujala
इसके लिए फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल होगा, जिससे मोबाइल या कंप्यूटर से ही डिटेल्स वेरिफाई की जा सकेंगी। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया सुरक्षित होगी और पहचान चोरी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
आधार कार्ड
- फोटो : Adobe Stock
हालांकि कुछ मामलों में अब भी आधार केंद्र जाना जरूरी रहेगा। अगर किसी को अपना फोटो अपडेट कराना है या बायोमेट्रिक बदलाव करना है, जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन, तो इसके लिए सेंटर विजिट करना होगा। बाकी जानकारी जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर ऑनलाइन ही बदले जा सकेंगे, बशर्ते बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो।
4 of 6
आधार कार्ड
- फोटो : Amar Ujala
UIDAI ने आधार ऑथेंटिकेशन को और व्यापक बनाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल हर दिन लगभग 9 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन हो रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 20 करोड़ प्रतिदिन करने की योजना है। रेलवे टिकट खरीदने जैसे कामों में भी आधार का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। वहीं बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए स्कूलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
5 of 6
pvc aadhar
- फोटो : uidai/x
इसके साथ ही UIDAI मृत व्यक्तियों के आधार कार्ड को भी डीएक्टिवेट कर रहा है ताकि उनका गलत इस्तेमाल न हो। अब तक 1.20 करोड़ से ज्यादा मृतकों के आधार कार्ड बंद किए जा चुके हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सरकारी लाभ या सब्सिडी का गलत तरीके से फायदा न उठाया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।