टेलीकॉम कंपनियों के लगातार महंगे होते रिचार्ज प्लान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। अब यूजर्स के लिए एक साथ दो सिम का यूज करना काफी महंगा हो गया है। लेकिन इन महंगे रिचार्ज प्लान के बीच आपके लिए एक अच्छी खबर भी है। जियो, आइडिया-वोडफोन (VI), एयरटेल और बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान में हाल ही में कुछ सस्ते प्लान भी एड किए हैं, इनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है। यदि आप भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको जियो, VI, एयरटेल और बीएसएनएल के कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं...
Cheapest Recharge Plan: ये हैं सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान, कीमत 26 रुपये से शुरू
सस्ते रिचार्ज प्लान के मामले में जियो सबसे कम कीमत में प्लान ऑफर करता है। जियो में सबसे सस्ता प्लान 26 रुपये का मिलता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी का इंटरनेट डाटा मिलता है। बता दें इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 62 रुपये का रिचार्ज प्लान भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में 6 जीबी का इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं कॉलिंग वाले प्लान की बात करें तो जियो में 719 रुपये में पूरे 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2 जीबी का डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है।
एयरटेल के सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो 99 रुपये में मिलने वाला प्लान आपकी सेकेंडरी सिम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान के साथ आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी का इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। यदि 3 महीने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करें तो एयरटेल में 455 रुपये का रिचार्ज सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 6 जीबी का डाटा भी मिलता है। साथ ही 84 दिन के लिए 900 SMS भी मिलते हैं।
VI यूजर्स के लिए 98 रुपये का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता ऑप्शन है। इस प्लान में 15 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी का इंटरनेट डाटा मिलता है। हालांकि इस प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। VI के बिना अनलिमिटेड कॉलिंग लेकिन लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इसमें 99 रुपये वाला प्लान सबसे बढ़िया है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी का इंटरनेट डाटा मिलता है।
BSNL के सस्ते रिचार्ज की बात करें तो इसमें 49 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में आपको 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है। यदि आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 1 जीबी वाले प्लान के मामले में BSNL का 87 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट है। इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1 जीबी का इंटरनेट डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।