सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL उस समय चर्चा में आ गई थी जब Jio और Airtel के लाखों ग्राहक प्रीपेड प्लान्स के महंगे होने पर BSNL के नेटवर्क पर शिफ्ट हो गए थे। हालांकि, गाहे-बगाहे लोग खराब नेटवर्क सर्विस के चलते BSNL को कोसते भी नजर आ जाते हैं। यही वजह है कि लाखों कस्टमर्स जोड़ने के कुछ महीने के बाद ही टेलीकॉम ऑपरेटर ने लाखो ग्राहकों से हाथ धो दिया। लेकिन आज हम बीएसएनएल की एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका वास्ता न ही मोबाइल नेटवर्क से है और न ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट से।
2 of 5
कीमत में iPhone भी फेल
- फोटो : AI
कीमत में iPhone भी फेल
यहां हम आपको बीएसएनएल की एक एसी टेलीफोन सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फोन की कीमत के सामने iPhone भी फेल होती नजर आती है। इस फोन से आप शहर, गांव, जंगल, पहाड़-पठार कहीं भी रहकर बात कर सकते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल टावर की जरूरत नहीं होती। और अब देश के आम लोगों के लिए भी यह फोन उपलब्ध है।
3 of 5
90,000 रुपये है कीमत
- फोटो : BSNL Satellite phone
BSNL का 90,000 रुपये का फोन
दरअसल, हम यहां BSNL के सैटेलाइट फोन की बात करे रहे हैं। इस फोन से बात करने के लिए मोबाइल टावर नहीं, बल्कि सैटेलाइट की जरूरत पड़ती है। बीएसएनएल भारत में अपना सैटेलाइट फोन IsatPhone 2 उपलब्ध कराती है, जिसे Inmarsat नाम की कंपनी बनाती है। यह फोन मुख्य रूप से सेना, बॉर्डर सिक्योरिटी, आपदा प्रबंधन और ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें कठिन परिस्थितियों में भी संपर्क बनाए रखना होता है। इसकी कीमत करीब 90,000 रुपये है और इसे न तो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और न ही आम दुकानों से। यह सिर्फ BSNL और उसके अधिकृत विक्रेताओं से ही उपलब्ध होता है।
फोन की मजबूती भी काबिले-तारीफ है। यह वॉटरप्रूफ है, लंबी बैटरी बैकअप के साथ आता है और कठिन से कठिन हालात में भी कनेक्टिविटी बनाए रखता है। यही वजह है कि इसे नेटवर्क का बादशाह कहा जाता है।
कितना करना होता है रिचार्ज?
अब बात करते हैं इसके रिचार्ज प्लान्स की। BSNL ने सैटेलाइट फोन के लिए खास पैक तैयार किए हैं। सरकारी यूजर्स के लिए मंथली प्लान 3,360 रुपये और सालाना प्लान 36,960 रुपये का है। वहीं, कमर्शियल यूजर्स को थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ता है उनके लिए मंथली प्लान 5,600 रुपये और सालाना पैक 61,600 रुपये का है।
5 of 5
BSNL (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
आम लोगों के लिए भी उपलब्ध
बीएसएनएल का सैटेलाइट फोन आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है। कंपनी ने नवंबर 2024 में Satellite-to-Device (S2D) सर्विस के लॉन्च के साथ ही देश की आम जनता के लिए इस सर्विस को शुरू कर दिया था। इस फोन से इमरजेंसी कॉल के साथ-साथ SOS मैसेज, इंटरनेट और यूपीआई पेमेंट करने तक की सुविधा मिलती है।