{"_id":"68ccecea4325084db407d333","slug":"elon-musk-48-hours-deadline-to-xai-employees-to-submit-work-report-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: xAI टीम पर फिर लटकी छंटनी की तलवार! मस्क ने मांगी वर्क रिपोर्ट, हाल ही में निकाले गए थे 500 लोग","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Elon Musk: xAI टीम पर फिर लटकी छंटनी की तलवार! मस्क ने मांगी वर्क रिपोर्ट, हाल ही में निकाले गए थे 500 लोग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार
Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी AI कंपनी xAI के कर्मचारियों को सिर्फ 48 घंटे का डेडलाइन दिया है। हर कर्मचारी को बीते चार हफ्तों की रिपोर्ट और आने वाले चार हफ्तों की प्लानिंग लिखकर देनी होगी।

एलन मस्क
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
Elon Musk अपने कर्मचारियों को हमेशा हाई प्रेशर में काम करवाने के लिए जाने जाते हैं। इस बार xAI टीम को भेजा गाया उनका एक ई-मेल चर्चा का कारण बना हुआ है। मस्क ने कर्मचारियों को भेजे गए ई-मेल में आदेश दिया है कि उन्हें डेडलाइन पूरी होने तक एक पेज की रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसमें लिखा होना चाहिए कि आपने पिछले 4 हफ्तों में क्या किया और अगले 4 हफ्तों में क्या करने जा रहे हैं।
सीधा और कड़ा संदेश
xAI के कर्मचारियों को भेजा गया यह मैसेज बेहद छोटा लेकिन सख्त अंदाज में था। इस ई-मेल में मस्क ने कहा, “पिछले चार हफ्तों में आपने क्या हासिल किया और अगले चार हफ्तों में क्या करने वाले हैं, इसका एक पेज का सारांश गुरुवार दोपहर तक भेजें।”
यह आदेश बुधवार को होने वाली तीन घंटे की ऑल-हैंड्स मीटिंग से ठीक पहले आया है। मस्क ने कोई घुमावदार बातें न कहते हुए कर्मचारियों से काम का साफ-साफ हिसाब मांगा।
यह भी पढ़ें: Data Leak: इस App पर महिलाएं पुरुषों को करती हैं रेट, डेटिंग का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म हुआ हैकिंग का शिकार!
पहले भी कर चुके हैं कड़ी डिमांड्स
यह पहली बार नहीं है जब मस्क कर्मचारियों से इतनी सख्ती से पेश आ रहे हैं। ट्विटर खरीदने के बाद 2022 में उन्होंने डेवलपर्स से अपना कोड प्रिंट करके लाने को कहा था, फिर बाद में उन्हीं कोड की कॉपियां नष्ट करने का आदेश दे दिया था। 2024 में X के कर्मचारियों से हर महीने और सालाना योगदान रिपोर्ट मांगी गई थी ताकि स्टॉक रिवॉर्ड तय किए जा सकें। यहां तक कि अमेरिकी सरकार की सलाहकार भूमिका में भी Musk ने साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी थी और कहा था कि चुप रहने वालों को इस्तीफा माना जाएगा।
छंटनी के बीच आया अल्टीमेटम
xAI फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने 500 से ज्यादा डेटा एनोटेशन कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो Grok AI चैटबॉट को ट्रेन करने में मदद कर रहे थे। सोमवार को हुई मीटिंग में कहा गया था कि छंटनी खत्म हो गई है, लेकिन कुछ घंटे बाद फिर से कटौती कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Meta AI Glasses: लाइव इवेंट में फेल हुआ मेटा का डेमो AI ग्लास, जुकरबर्ग ने शर्मिंदगी में Wi-Fi को बताया खराब
नई भर्तियों के साथ नई रणनीति
दूसरी ओर, xAI अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी "एआई ट्यूटर्स" की भर्ती कर रही है, जिनकी जरूरत एसटीईएम, फाइनेंस, मेडिसिन और इंटरनेट कल्चर जैसे क्षेत्रों में है। दिलचस्प बात यह है कि इन पदों पर मिलने वाला पे भी काफी बढ़ गया है, जो पहले मिलने वाले 35–65 डॉलर प्रति घंटा से बढ़कर अब 45–100 डॉलर प्रति घंटा तक हो गया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Flipkart Sale: फायदा उठाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, फर्जी लिंक्स के जाल को ऐसे समझें
यह भी पढ़ें: AI Image Trend: 'एआई को दी गई तस्वीर नहीं हो सकती डिलीट', IPS अधिकारी ने किया वायरल ट्रेंड से सावधान!

सीधा और कड़ा संदेश
xAI के कर्मचारियों को भेजा गया यह मैसेज बेहद छोटा लेकिन सख्त अंदाज में था। इस ई-मेल में मस्क ने कहा, “पिछले चार हफ्तों में आपने क्या हासिल किया और अगले चार हफ्तों में क्या करने वाले हैं, इसका एक पेज का सारांश गुरुवार दोपहर तक भेजें।”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आदेश बुधवार को होने वाली तीन घंटे की ऑल-हैंड्स मीटिंग से ठीक पहले आया है। मस्क ने कोई घुमावदार बातें न कहते हुए कर्मचारियों से काम का साफ-साफ हिसाब मांगा।
यह भी पढ़ें: Data Leak: इस App पर महिलाएं पुरुषों को करती हैं रेट, डेटिंग का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म हुआ हैकिंग का शिकार!
पहले भी कर चुके हैं कड़ी डिमांड्स
यह पहली बार नहीं है जब मस्क कर्मचारियों से इतनी सख्ती से पेश आ रहे हैं। ट्विटर खरीदने के बाद 2022 में उन्होंने डेवलपर्स से अपना कोड प्रिंट करके लाने को कहा था, फिर बाद में उन्हीं कोड की कॉपियां नष्ट करने का आदेश दे दिया था। 2024 में X के कर्मचारियों से हर महीने और सालाना योगदान रिपोर्ट मांगी गई थी ताकि स्टॉक रिवॉर्ड तय किए जा सकें। यहां तक कि अमेरिकी सरकार की सलाहकार भूमिका में भी Musk ने साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी थी और कहा था कि चुप रहने वालों को इस्तीफा माना जाएगा।
छंटनी के बीच आया अल्टीमेटम
xAI फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने 500 से ज्यादा डेटा एनोटेशन कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो Grok AI चैटबॉट को ट्रेन करने में मदद कर रहे थे। सोमवार को हुई मीटिंग में कहा गया था कि छंटनी खत्म हो गई है, लेकिन कुछ घंटे बाद फिर से कटौती कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Meta AI Glasses: लाइव इवेंट में फेल हुआ मेटा का डेमो AI ग्लास, जुकरबर्ग ने शर्मिंदगी में Wi-Fi को बताया खराब
नई भर्तियों के साथ नई रणनीति
दूसरी ओर, xAI अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी "एआई ट्यूटर्स" की भर्ती कर रही है, जिनकी जरूरत एसटीईएम, फाइनेंस, मेडिसिन और इंटरनेट कल्चर जैसे क्षेत्रों में है। दिलचस्प बात यह है कि इन पदों पर मिलने वाला पे भी काफी बढ़ गया है, जो पहले मिलने वाले 35–65 डॉलर प्रति घंटा से बढ़कर अब 45–100 डॉलर प्रति घंटा तक हो गया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Flipkart Sale: फायदा उठाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, फर्जी लिंक्स के जाल को ऐसे समझें
यह भी पढ़ें: AI Image Trend: 'एआई को दी गई तस्वीर नहीं हो सकती डिलीट', IPS अधिकारी ने किया वायरल ट्रेंड से सावधान!