आजकल नया सिम कार्ड लेना थोड़ा मुश्किल और थोड़ा आसान हो गया है। मुश्किल इसलिए कि पहले लोग किसी की भी आईडी से आसानी से नया सिम कार्ड ले लेते थे, लेकिन अब यह काफी मुश्किल हो गया है और आसान इसलिए कि अब आप घर बैठे ही नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और महज कुछ दिनों में ही सिम कार्ड आपके घर भी पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं, आपके नए मोबाइल कनेक्शन का वैरिफिकेशन भी घर बैठे ही हो जाएगा। दूरसंचार विभाग की तरफ से हाल ही में इससे संबंधित एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, ग्राहकों को नया मोबाइल कनेक्शन एक ऐप/पोर्टल आधारित प्रोसेस के जरिये दिया जाएगा। इसमें लोग घर बैठे सिम कार्ड लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और यूआईडीएआई आधारित वैरिफिकेशन के जरिये घर पर ही सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
काम की बात: घर बैठे सिम कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई, इस तरह से वैरिफिकेशन भी हो जाएगा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनू शर्मा
Updated Thu, 07 Oct 2021 10:20 AM IST
विज्ञापन