{"_id":"5d9f406f8ebc3e93a8447201","slug":"jio-iuc-charge-updates-all-prepaid-plans-changed-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jio Update: बदल गए जियो के सभी प्लान, देने होंगे ज्यादा पैसे, देखें लिस्ट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio Update: बदल गए जियो के सभी प्लान, देने होंगे ज्यादा पैसे, देखें लिस्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Thu, 10 Oct 2019 08:13 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
JIO PLAN UPDATES
- फोटो : jio.com
Link Copied
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) लेने के एलान के बाद अपने प्री-पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। यदि आप जियो के ग्राहक हैं और रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो आपको नए प्लान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 6
JIO PLAN
- फोटो : JIO
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अपने प्लान के साथ आईयूसी (दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए) चार्ज जोड़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब सभी रिचार्ज के साथ आपको आईयूसी टॉपअप भी लेना होगा, हालांकि इसकी कीमत आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं। हालांकि टॉपअप की कीमत आपको फ्री डाटा भी मिल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
JIO PLAN IUC
- फोटो : jio.com
उदाहरण के लिए 399 रुपये वाले प्लान की शुरुआती कीमत अब 409 रुपये हो गई है जिसमें 399 रुपये प्लान की कीमत है और 10 रुपये आईयूसी चार्ज है। ऐसे में अब 409 रुपये खर्च करने पर आपको 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा और जियो से जियो के नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। वहीं इस प्लान के साथ आपको दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने के लिए 124 मिनट मिलेंगे। साथ में 10 रुपये के बदले आपको एक जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।
4 of 6
JIO PLAN IUC
- फोटो : jio.com
अपने रिचार्ज प्लान के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से आईयूसी टॉपअप आप ले सकते हैं। आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है। 10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप दूसरी नेटवर्क पर बात करने में कर सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
JIO PLAN IUC
- फोटो : jio.com
उदाहरण से समझें तो यदि आप 399 रुपये वाला प्लान लेते हैं लेकिन आप दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर ज्यादा बात करते हैं तो आप 1,000 रुपये का प्लान ले सकते हैं। ऐसे में आपको 1,399 रुपये देने होंगे। इस प्लान के रिचार्ज के बाद आप दूसरे नेटवर्क पर 14,074 मिनट बात कर सकेंगे। यही नियम सभी प्लान पर लागू होंगे यानी सभी प्लान के साथ आप जरूरत के हिसाब से आईयूसी प्लान ले सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।