सब्सक्राइब करें

Top Tech 2024: टॉप टेक्नोलॉजी जो 2024 को देंगी आकार, AI से लेकर क्वांटम कम्प्यूटिंग तक, जानें सबकुछ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 21 Sep 2023 12:13 PM IST
विज्ञापन
Metaverse AI To 5G Quantum Computing tech trends Will Be A Real Game Changer In 2024
1 of 6
Top Tech 2024 - फोटो : अमर उजाला
loader
टेक्नोलॉजी जगत निरंतर परिवर्तन की स्थिति में है और इसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी के बाद इसकी चर्चा और भी तेज हो गई है। एआई में भविष्य को आकार देने की क्षमता है तो वर्चुअल रियलिटी को भविष्य का प्लेग्राउंड कहा जा रहा है। जैसा कि हम 2024 की ओर देख रहे हैं, कई प्रमुख टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स परिदृश्य पर हावी होने, इंडस्ट्री और दैनिक जीवन को बदलने के लिए तैयार हैं। यहां हम पांच टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं, जो वर्ष 2024 को आकार दे सकते हैं। 
Trending Videos
Metaverse AI To 5G Quantum Computing tech trends Will Be A Real Game Changer In 2024
2 of 6
AI - फोटो : iStock
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। चैटजीपीटी की लॉन्चिंग के बाद से ही कई टेक दिग्गज एआई की दौड़ में शामिल हो गए हैं। गूगल ने भी अपने एआई टूल बार्ड को पेश किया है। एआई चैटबॉट्स की मदद से लाखों वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारियों और डाटा को संशोधित कर और उसे एक आसान भाषा में बदलकर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यानी इसमें ऑनलाइन अनुभव को फिर से परिभाषित करने की क्षमता है। एआई अब तक बैकग्राउंड में रहा है, बिना किसी की नजर में आए अपना काम कर रहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका रूप तेजी से बदल सकता है। यानी एआई टेक्नोलॉजी आने वाले समय में एक वास्तविक गेम चेंजर साबित हो सकती है। 
विज्ञापन
Metaverse AI To 5G Quantum Computing tech trends Will Be A Real Game Changer In 2024
3 of 6
Quantum Computer - फोटो : सोशल मीडिया
क्वांटम कंप्यूटिंग
क्वांटम कंप्यूटिंग अब सिद्धांत और प्रयोग के दायरे तक ही सीमित नहीं है। 2024 में, हम क्वांटम कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजीज में महत्वपूर्ण प्रगति देखने की उम्मीद कर सकते हैं। क्वांटम कंप्यूटिंग की मदद से जटिल समस्याओं को हल करके क्रिप्टोग्राफी, मैटेरियल विज्ञान और ड्रग डिस्कवरी जैसी इंडस्ट्रीज में क्रांति लाई जा सकती है, जो पहले क्लासिकल कंप्यूटर्स के साथ असंभव थी।
Metaverse AI To 5G Quantum Computing tech trends Will Be A Real Game Changer In 2024
4 of 6
मेटावर्स - फोटो : Istock
मेटावर्स
नए साल में मेटावर्स का तेजी से विस्तार हो सकता है। साल 2023, मेटावर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में मार्क जुकरबर्ग के लिए मेटावर्स को विस्तार देने का काम 2024 में किया जा सकता है। गौरतलब है कि मेटावर्स पर अपनी उम्मीदें लगाने वाले लगभग सभी लोगों के लिए यह एक दीर्घकालिक दांव है और इसके लिए हम अभी भी शुरुआती चरण में हैं। टेक दिग्गज और स्टार्टअप मेटावर्स प्लेटफार्म के विकास और विस्तार में भारी निवेश कर सकते हैं, जिससे मनोरंजन, शिक्षा और रिमोट एरिया में नए अवसर पैदा होंगे। संवर्धित और वर्चुअल रियलिटी को अपनाने के साथ, मेटावर्स फिर से परिभाषित करेगा कि हम डिजिटल दुनिया में कैसे जुड़ते हैं और सहयोग करते हैं।
विज्ञापन
Metaverse AI To 5G Quantum Computing tech trends Will Be A Real Game Changer In 2024
5 of 6
EV - फोटो : iStock
सस्टेनेबल टेक सॉल्यूशंस
जलवायु परिवर्तन की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए 2024 में टिकाऊ टेक्नोलॉजी समाधानों में वृद्धि देखी जाएगी। रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स, इलेक्ट्रिक वाहन और स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ सकता है। कार्बन कैप्चर, टिकाऊ कृषि और इको-फ्रेंडली मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में इनोवेशन हमें अधिक टिकाऊ भविष्य के करीब ले जाएंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed