सब्सक्राइब करें

NSE: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनएसई पर हुए 40 करोड़ साइबर हमले, एक भी नहीं हुआ सफल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 12 Oct 2025 03:31 PM IST
सार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हर दिन करीब 17 करोड़ साइबर हमले किए जाते हैं, लेकिन इनसे सुरक्षा के लिए एक खास टीम दिन-रात निगरानी करती है। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान NSE ने एक दिन में रिकॉर्ड 40 करोड़ हमले झेले थे।

विज्ञापन
nse faces 170 million cyber attacks on daily basis cyber warriors defense
एनएसई - फोटो : ANI
देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) हर दिन लगभग 150 से 170 मिलियन (17 करोड़) साइबर हमलों का सामना करता है। इनसे निपटने के लिए एक्सचेंज में 24 घंटे सक्रिय ‘साइबर वॉरियर्स’ की टीम तैनात है जो हमलों को तुरंत पहचानकर रोक देती है।


एक वरिष्ठ NSE अधिकारी ने बताया, “हर दिन लाखों साइबर हमले होते हैं, लेकिन हमारी टेक्निकल टीम और उन्नत सिस्टम चौबीसों घंटे सक्रिय रहते हैं। विशेष सॉफ्टवेयर और मशीन इंटेलिजेंस की मदद से ये हमलों को नाकाम किया जाता है।”
nse faces 170 million cyber attacks on daily basis cyber warriors defense
साइबर हमला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फ्रीपिक
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 40 करोड़ हमले
NSE ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान एक दिन में ही रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा साइबर हमले झेले। हालांकि, हमलावर NSE को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सके। एक्सचेंज की तकनीकी ढांचे, मशीनों और विशेषज्ञों की टीम ने सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया। बता दें कि औमतौर पर NSE पर हर दिन 15 से 17 करोड़ साइबर हमले होते हैं। टीमें 24 घंटे सतर्क रहकर इन हमलों को रोकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
nse faces 170 million cyber attacks on daily basis cyber warriors defense
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फ्रीपिक
कैसे काम करता है NSE का साइबर सुरक्षा सिस्टम?
NSE में दो साइबर डिफेंस सेंटर्स हैं जो लगातार निगरानी करते रहते हैं। यहां हर ट्रांजेक्शन और डिजिटल चैनल को सॉफ्टवेयर से स्कैन किया जाता है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। सुरक्षा सेटअप में ईमेल, पेन ड्राइव, एक्सटर्नल डेटा और DDoS अटैक्स से बचाव के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू हैं। जैसे ही कोई संदिग्ध ट्रैफिक दिखता है, सिस्टम ऑटोमैटिक पॉप-अप और अलर्ट जारी कर देता है।
nse faces 170 million cyber attacks on daily basis cyber warriors defense
DDoS क्या है और क्यों है खतरनाक? - फोटो : Adobe Stock
DDoS क्या है और क्यों है खतरनाक?
DDoS (Distributed Denial of Service) हमला किसी सर्वर पर हजारों स्रोतों से एक साथ ट्रैफिक भेजकर उसे ठप कर देता है। अगर ऐसा हमला NSE जैसे वित्तीय संस्थान पर हो जाए, तो देशभर के लाखों निवेशकों के लिए सिस्टम ठप हो सकता है। इसी खतरे को देखते हुए NSE ने वल्नेरबलिटी असेसमेंट और पेनिट्रेशन टेस्टिंग (VAPT) जैसे सख्त सुरक्षा ऑडिट को सभी ट्रेडिंग मेंबर्स और स्टाफ के लिए अनिवार्य कर दिया है।
विज्ञापन
nse faces 170 million cyber attacks on daily basis cyber warriors defense
Cyber Attack - फोटो : Freepik
बैकअप सिस्टम भी पूरी तरह तैयार
NSE के पास स्व-चालित बैकअप सिस्टम है, जो जरूरत पड़ने पर चेन्नई से रिमोटली एक्टिवेट किया जा सकता है। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अगर किसी कारण सिस्टम में गड़बड़ी होती है, तो चेन्नई वाला बैकअप तुरंत काम संभाल लेता है। हालांकि, एनएसई को अब तक ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा है।

NSE अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते डिजिटल नेटवर्क और ग्लोबल कनेक्टिविटी के कारण साइबर हमलों का जोखिम पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है,
लेकिन भारत का स्टॉक एक्सचेंज हर चुनौती के लिए तैयार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed