सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   ashwini vaishnaw praises made in india mappls navigation app features

Mappls: स्वदेशी नेविगेशन एप के फैन हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव! बोले- जल्द साइन होगा रेलवे और मैपल्स का एमओयू

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 12 Oct 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

Minister Ashwini Vaishnav Installs Mappls App: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी कार में भारत में बने नेविगेशन एप Mappls का इस्तेमाल किया और इसकी खूबियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एप भारत की डिजिटल क्षमता और इनोवेशन का शानदार उदाहरण है। जानिए इस नेविगेशन एप की क्या खासियत है।

ashwini vaishnaw praises made in india mappls navigation app features
मंत्री ने किया Mappls का उपयोग - फोटो : Ashwini Vaishnav/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में भारतीय नेविगेशन एप मैपल्स (Mappls) को अपनी कार में इस्तेमाल किया। यह एप पूरी तरह MapmyIndia द्वारा विकसित एक स्वदेशी प्लेटफॉर्म है। ड्राइव के दौरान मंत्री ने इसके इनोवेटिव फीचर्स को परखा और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए।


उन्होंने कहा, “मैंने Mappls टीम से मुलाकात की और जाना कि भारत की लगभग सभी कार कंपनियों में अब यह एप प्री-इंस्टॉल आता है। चलिए देखते हैं यह कितना बेहतरीन काम करता है।”
विज्ञापन
विज्ञापन


3D व्यू और सटीक लोकेशन फीचर्स से हुए प्रभावित
वैष्णव ने बताया कि इस एप की सबसे खास बात इसका 3D जंक्शन व्यू है, जो ओवरब्रिज, अंडरपास या राउंडअबाउट का 3डी व्यू दिखाता है। इससे ड्राइवर को रास्ते की सटीक समझ मिलती है और रास्ता भटकने की संभावना कम हो जाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि Mappls में मल्टी-फ्लोर नेविगेशन का विकल्प है, यानी अगर किसी इमारत में कई मंजिलें हैं, तो यह एप आपको सीधे उस मंजिल या दुकान तक पहुंचाने में मदद करता है।



जानिए Mappls एप की कुछ खास खूबियां
डोरस्टेप नैविगेशन: एप किसी भी लोकेशन तक सटीक दिशा दिखाता है, जिससे डिलीवरी या विजिट आसान हो जाती है।
रियल टाइम अलर्ट: यह एप स्पीड लिमिट, स्पीड ब्रेकर, ब्लैकस्पॉट्स, ट्रैफिक सिग्नल्स और CCTV कैमरा लोकेशन जैसी अहम जानकारियां पहले ही दे देता है।
ट्रिप कॉस्ट कैलकुलेटर: यूजर्स को यात्रा से पहले ही फ्यूल और टोल खर्च का अनुमान मिल जाता है। साथ ही, NHAI फास्टैग एनुअल पास या वाहन के प्रकार के आधार पर संभावित बचत के सुझाव भी देता है।

भारत की तकनीकी क्षमता का उदाहरण
पूरी तरह भारत में डिजाइन और विकसित Mappls एप न केवल विदेशी एप्स का बेहतरीन विकल्प है, बल्कि भारतीय सड़कों और ड्राइविंग कंडीशंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “Mappls जैसे एप भारत की बढ़ती डिजिटल शक्ति और आत्मनिर्भरता को दर्शाते हैं। यह दिखाता है कि हम न केवल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं, बल्कि उसे खुद बना भी रहे हैं।”
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed