{"_id":"68ec7e7d1bd8fb661f0e21fe","slug":"whatsapp-facebook-account-link-new-feature-iphone-translation-update-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: व्हाट्सएप से अब जोड़ सकेंगे Facebook अकाउंट, जल्द आ रहा नया फीचर; iPhone यूजर्स को भी मिला नया अपडेट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: व्हाट्सएप से अब जोड़ सकेंगे Facebook अकाउंट, जल्द आ रहा नया फीचर; iPhone यूजर्स को भी मिला नया अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 13 Oct 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है। अब आप अपने Facebook अकाउंट को सीधे WhatsApp प्रोफाइल से लिंक कर पाएंगे। इससे यूजर्स की पहचान और कनेक्टिविटी और भी आसान होगी।

व्हाट्सएप
- फोटो : whatsapp
विज्ञापन
विस्तार
Meta अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। अब WhatsApp पर यूजर्स को अपने Facebook अकाउंट को लिंक करने का विकल्प मिलेगा। पहले जहां केवल Instagram लिंक करने की सुविधा थी, अब Facebook भी जोड़ा जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स को अपनी पहचान सत्यापित करने और दूसरों से आसानी से जुड़ने में मदद करेगा।
बीटा यूजर्स के लिए शुरू हुआ फीचर
यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। कई टेस्टर्स ने इसकी पुष्टि भी की है। पहले यह सुविधा केवल WhatsApp Business अकाउंट्स तक सीमित थी, जहां वेरिफाइड सोशल मीडिया लिंक्स दिखते थे। लेकिन अब सामान्य यूजर्स भी अपने Facebook प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे।
ऐसे करेगा काम नया फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यूजर अपना Facebook अकाउंट लिंक करेगा, तो उसका लिंक WhatsApp प्रोफाइल पर दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर दूसरे यूजर सीधे उस फेसबुक प्रोफाइल पर जा सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह ऑप्शनल होगी, यानी जिसे चाहे वही इसका उपयोग कर सकता है। यूजर्स अपने Meta Account Center में जाकर अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे। वेरिफिकेशन के बाद लिंक के आगे Facebook का छोटा आइकन नजर आएगा।
iPhone यूजर्स को मिला इन-एप ट्रांसलेशन फीचर
Meta ने WhatsApp के iPhone यूजर्स के लिए एक और खास अपडेट जारी किया है। व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया इन-एप ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को किसी भी चैट में मौजूद मैसेज का अनुवाद करने की सुविधा देता है। वर्तमान में यह फीचर 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, चाइनीज, जापानी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह फीचर ऑफलाइन भी काम करेगा, यानी इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बीटा यूजर्स के लिए शुरू हुआ फीचर
यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। कई टेस्टर्स ने इसकी पुष्टि भी की है। पहले यह सुविधा केवल WhatsApp Business अकाउंट्स तक सीमित थी, जहां वेरिफाइड सोशल मीडिया लिंक्स दिखते थे। लेकिन अब सामान्य यूजर्स भी अपने Facebook प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करेगा काम नया फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यूजर अपना Facebook अकाउंट लिंक करेगा, तो उसका लिंक WhatsApp प्रोफाइल पर दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर दूसरे यूजर सीधे उस फेसबुक प्रोफाइल पर जा सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह ऑप्शनल होगी, यानी जिसे चाहे वही इसका उपयोग कर सकता है। यूजर्स अपने Meta Account Center में जाकर अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे। वेरिफिकेशन के बाद लिंक के आगे Facebook का छोटा आइकन नजर आएगा।
iPhone यूजर्स को मिला इन-एप ट्रांसलेशन फीचर
Meta ने WhatsApp के iPhone यूजर्स के लिए एक और खास अपडेट जारी किया है। व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया इन-एप ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को किसी भी चैट में मौजूद मैसेज का अनुवाद करने की सुविधा देता है। वर्तमान में यह फीचर 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, चाइनीज, जापानी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह फीचर ऑफलाइन भी काम करेगा, यानी इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।