{"_id":"5ca2f87abdec2214222a8b44","slug":"pubg-mobile-prime-and-prime-plus-subscriptions-launched-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PUBG मोबाइल प्राइम और प्राइम प्लस हुआ लॉन्च, हर महीने देने होंगे 400 रुपये","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
PUBG मोबाइल प्राइम और प्राइम प्लस हुआ लॉन्च, हर महीने देने होंगे 400 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: Gaurav Pandey
Updated Tue, 02 Apr 2019 04:16 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
PUBG
Link Copied
यदि आप भी पबजी खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। पबजी ने भारत में अपने वादे के मुताबिक पबजी का 0.11.5 अपडेट जारी कर दिया है और इसी के साथ कंपनी ने पबजी प्राइम और पबजी प्राइम प्लस सर्विस लॉन्च की है। बता दें कि इसी साल जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि पबजी अपने प्लेयर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लाने की तैयारी कर रहा है। प्राइम मेंबरशिप सर्विस के तहत पबजी के प्लेयर अननोन कैश कमा सकेंगे और उस कैश की मदद से गेम में हथियार खरीद सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
PUBG
सबसे पहले आपको बता दें कि पबजी के प्राइम और प्राइम प्लस की कीमत आईओएस और एंड्रॉयड के लिए अलग-अलग है। प्राइम और प्राइम प्लस के तहत प्लेयर्स को हर रोज बोनस के तौर पर अननोन कैश और डिस्काउंट मिलेंगे। इसके अलावा बैटल प्वाइंट की मदद से हथियार खरीदने सकेंगे। अगली स्लाइड में जानें पबजी प्राइम और पबजी प्राइम प्लस की कीमतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
PUBG Prime, Prime Plus
सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की बात करें तो एंड्रॉयड के लिए पबजी प्राइम की कीमत 85 रुपये और पबजी प्राइम प्लस के लिए 400 रुपये हैं। बता दें कि इस कीमत पर पबजी प्राइम और प्राइम प्लस की वैधता 1 महीने की होगी। वहीं पहले महीने के बाद प्राइम प्लस की सेवा 850 रुपये में मिलेगी। अगली स्लाइड में जानें आईओएस पर पबजी प्राइम और प्लस की कीमत।
4 of 5
PUBG
वहीं आईओएस डिवाइस पर पबजी प्राइम की कीमत 79 रुपये और पबजी प्राइम प्लस की कीमत 419 रुपये है। वहीं पहले महीने के बाद प्राइम प्लस की कीमत 799 रुपये हो जाएगी।
विज्ञापन
5 of 5
PUBG
पबजी प्राइम और पबजी प्राइम प्लस के फायदे की बात करें तो प्राइम के तहत आप हर रोज बोनस प्वाइंट की मदद से सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा हर रोज 150 में से 5 अननोन कैश कलेक्ट कर सकते हैं। वहीं प्राइम प्लस के तहत आप हर रोज 600 में से 20 अननोन कैश कलेक्ट कर सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।