{"_id":"692975ded0286ada560d7a32","slug":"black-friday-sale-india-safety-tips-to-avoid-online-shopping-scams-iphones-best-deals-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे डिस्काउंट पाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, जानें कुछ सेफ्टी टिप्स","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे डिस्काउंट पाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, जानें कुछ सेफ्टी टिप्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:44 PM IST
सार
Black Friday Sale 2025 Safety Tips: आज दुनियाभर में ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 की धूम है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर्स दे रहे हैं, लेकिन इसी भीड़ में साइबर अपराधी पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि शॉपिंग के दौरान जरा सी लापरवाही भी बैंक डिटेल्स और निजी डेटा को खतरे में डाल सकती है।
विज्ञापन
1 of 5
ब्लैक फ्राइडे में संभल कर करें शॉपिंग
- फोटो : AI
Link Copied
आज ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो चुकी है और दुनियाभर के ऑनलाइन स्टोर्स पर जबरदस्त डिस्काउंट्स देखने को मिल रहे हैं। थैंक्सगिविंग के अगले दिन मनाया जाने वाला यह सेल का यह दिन हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर शॉपिंग सीज़न की शुरुआत माना जाता है। ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन डील्स का मौका जरूर होता है, लेकिन इसी समय ऑनलाइन ठगी और डिजिटल फ्रॉड (Black Friday Sale Scams) का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स लगातार लोगों को सचेत कर रहे हैं कि शॉपिंग (Black Friday Shopping) करते समय वे अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा को कमतर न आंकें। आइए जानते हैं Black Friday Sale के दौरान शॉपिंग करते समय फ्रॉड से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
Trending Videos
2 of 5
फेक वेबसाइट से बचें
- फोटो : AI
फेक वेबसाइट से बचें
ऑनलाइन स्कैमर्स ब्लैक फ्राइडे के दौरान नकली वेबसाइट्स लॉन्च करते हैं जो असली ई-कॉमर्स पोर्टल्स जैसी दिखती हैं। ऐसे में ग्राहक गलत स्पेलिंग वाले URL या अजीब डोमेन पर क्लिक कर बैठते हैं और अपनी कार्ड डिटेल्स या एड्रेस शेयर कर देते हैं। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी शुरू करने से पहले URL और साइट की सपोर्ट डिटेल्स को अच्छी तरह चेक करना जरूरी है। अगर वेबसाइट पर कस्टमर केयर की असली जानकारी मौजूद नहीं है, तो वह साइट निश्चित ही संदिग्ध हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन रखें ऑन
- फोटो : AI
2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन रखें ऑन
ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर या मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी काफी फायदेमंद है। 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में OTP से लॉगइन को वेरिफाई किया जाता है जिससे फ्रॉड का रिस्क बेहद कम हो जाता है। अगर आप शॉपिंग साइट पर अपने ईमेल से लॉइन करते हैं तो सबसे पहले अपने ईमेल या जीमेल अकाउंट का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें। यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ देता है और आपका ई-मेल हैकिंग और डेटा की चोरी से बचा रहता है।
4 of 5
डिवाइस को रखें अपडेट
- फोटो : AI
डिवाइस को रखें अपडेट
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि गलत वेबसाइट का लिंक खोलने पर आपके फोन या कंप्यूटर पर अपने आप मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है। अगर आपके डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर या एंटीवायरस इंस्टॉल होगा तो संदिग्ध मैलवेयर इंस्टॉलेशन को रोका जा सकता है। इसलिए अपने फोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें।
विज्ञापन
5 of 5
सोशल मीडिया पर लिंक क्लिक करने से रहे सावधान
- फोटो : Adobe Stock
सोशल मीडिया पर लिंक क्लिक करने से रहे सावधान
आजकल अमेजन और फ्लिपकार्ट का लोगो (Logo) लगाकर फेक लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें आकर्षक डिस्काउंट का लालच दिखाकर लोगों को क्लिक करने के लिए लुभाया जाता है। कई लोग इसी तरह लिंक के चक्कर में फंसकर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर देते हैं, जिसके बाद उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। अगर आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर ऐसे भ्रामक ऑफर्स के लिंक या पोस्टर दिखें तो उनपर क्लिक करने से बचें। हमेशा एप या साइट के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही ऑफर्स चेक करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।