Air purifier: जहरीली हवा के लिए कौन-सा एयर प्यूरीफायर बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें, वरना पछताएंगे
Air purifier: जब बाहर की हवा जहरीली हो और घर के अंदर की हवा भी सुरक्षित न हो, तब एयर प्यूरीफायर जरूरी हो जाता है, लेकिन इसे खरीदने में जल्दबाजी न करें। पहले ये 7 पैरामीटर चेक करें, फिर फैसला लें।
विस्तार
1. कमरे के साइज के आधार पर करें चुनाव
सबसे पहले उस कमरे का साइज जान लें जहां आपको एयर प्यूरीफायर लगाना है। जैसे की 150–200 sq.ft. के कमरे में कम से कम 250 स्वच्छ वायु वितरण दर ( सीएडीआर, क्लीन एयर डिलिवरी रेट) वाला मॉडल लगवाना सही माना जाता है। बड़े लिविंग रूम या ऑफिस में 400+सीएडीआर वाला प्यूरीफायर सही साबित हो सकता है। क्याेंकि कमजोर मशीन बड़े कमरे में कोई फायदा नहीं करेगी।
ये भी पढ़े: Air purifier: एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को बदलने में कितना आता है खर्च? जानिए कब करना चाहिए रिप्लेस
2.असली HEPA फिल्टर ही लें
3. एसीएच रेटिंस देखें
एसीएच (ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) बताता है कि एक घंटे में कमरे की हवा कितनी बार साफ होती है। आम घरों के लिए चार से पांच एसीएच सही माना जाता है। अगर घर में बच्चे, बुजुर्ग या अस्थमा पेशेंट है तो 6 से 8 एकसीएच जरूरी है।
ये भी पढ़े: Air Purifier: बेडरूम के लिए कितने CADR वाला एयर प्यूरीफायर होगा सही? जान लीजिए पता करने का सबसे बेस्ट तरीका
4. फिल्टर की उम्र और मेंटेनेंस खर्च जान लें
5. ये देंखे
एप कंट्रोल, वाई-फाई, वॉइस असिस्टेंट, एक्यूआई, डिस्प्ले अच्छी चीजें हैं, लेकिन ये देखकर एयर प्यूरीफायर का निर्णय न लें। लेने से पहले हवा साफ करने की क्षमता देखें, गैजेट फीचर्स बाद में।
6. शोर कम हो वरना सोना मुश्किल
एयर प्यूरीफायर घंटों चलता है और ऐसे में शोर वाला चुनना सोना मुश्किल कर सकती है। इसलिए बेडरूम में लगाने के लिए ऐसा मॉडल लें, जिसमें 30 डीबी से कम नॉइज और स्लीप मोड हो।
7. महंगा मतलब परफेक्ट नहीं
बहुत बार लोग महंगा है मतलब अच्छा होगा सोचकर महंगा प्यूरीफायर ले लेता है। लेकिन मिड-रेंज मॉडल वाले भी शानदार प्रदर्शन देते हैं। अच्छी फिल्ट्रेशन, सही कवरेज वाले किफायती फिल्टर भी बाजार में उपलब्ध है। बहुत से मिड-रेंज मॉडल शानदार प्रदर्शन देते हैं।
महंगे ब्रांड सिर्फ़ मार्केटिंग टैगलाइन के कारण महंगे हो सकते हैं
एक नजर में जानें फायदे