सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   master prompt for chatgpt for detailed answers about any topic

AI Prompt: अब सवाल पूछने पर ChatGPT नहीं देगा आधे-अधूरे जवाब, इस प्रॉम्प्ट से मिलेगी सही और डिटेल जानकारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 04:33 PM IST
सार

अक्सर लंबा प्रॉम्प्ट लिखने के बाद भी ChatGPT से सही जवाब नहीं मिलता। लेकिन एक एआई एक्सपर्ट ने ऐसा मास्टर प्रॉम्प्ट तैयार किया है, जिसे इस्तेमाल करके किसी भी विषय पर विस्तृत और सटीक जानकारी एक ही बार में मिल सकती है।

विज्ञापन
master prompt for chatgpt for detailed answers about any topic
ChatGPT - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई बार ऐसा होता है कि हम चैटजीपीटी से किसी सवाल की डिटेल में जानकारी चाहते हैं, लेकिन हमें जो जवाब मिलता है वो काफी छोटा और आधा-अधूरा लगता है। कई बार जवाब का टोन जैसा हम चाहते हैं वैसा नहीं मिलता। ऐसे में जवाब को बेहतर बनाने के लिए बार-बार कमांड देने पड़ते हैं, जो काफी थकाने वाला होता है। इसी समस्या का हल निकाला है टॉम्स गाइड के एआई एडिटर अलेक्स ह्यूज ने, जिन्होंने ChatGPT से ही एक ऐसा मास्टर प्रॉम्प्ट बनवाया जो हर तरह की क्वेरी पर शानदार जवाब देता है।
Trending Videos


एआई एक्सपर्ट ने बताया सुपर-यूजफुल प्रॉम्प्ट
अलेक्स ह्यूज रोजाना रिसर्च, फैक्ट-चेकिंग, ग्रामर चेक और राइटिंग के लिए ChatGPT का उपयोग करते हैं। लेकिन अक्सर उन्हें लंबी और एक्सप्लेनेशन वाली जानकारी चाहिए होती है, जिसके लिए डिटेल प्रॉम्प्ट लिखना पड़ता है। यह समय लेने वाला और कभी-कभी झंझट वाला काम बन जाता है। उसी को आसान बनाने के लिए उन्होंने एक ऐसा प्रॉम्प्ट डिजाइन किया है, जिसे हर स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बस आपको सवाल का बदलना पड़ेगा, बाकी Prompt वही रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मास्टर प्रॉम्प्ट क्या है और कैसे काम करता है?
यह मास्टर प्रॉम्प्ट एक तरह का टेम्पलेट है जिसमें यूजर सिर्फ अपनी जरूरत के अनुसार डिटेल भरते हैं, बाकी ChatGPT खुद संभाल लेता है। यह लंबा जरूर है, लेकिन बेहद शक्तिशाली है और क्वेरी को बिल्कुल सही दिशा देता है।

इसमें आको एआई को किस रोल में रखना होता है, जैसे शिक्षक, पत्रकार या कोई एक्सपर्ट। इसके बाद आपको अपना लक्ष्य, ऑडियंस, टॉपिक, और नियम बताने होंगे।
अपको यह भी बताना होगा कि चैटजीपीटी से आप जो लिखबाना चाहते हैं उसका फॉर्मेट क्या होगा। जैसे आर्टिकल लिखना है, आइडिया देना है या रिसर्च करवाना करवाना है।
आपको आउटपुट (कंटेंट) का फॉर्मेट, लंबाई, और किन अतिरिक्त बातों को शामिल करना है वह भी बताना होगा।

Prompt उदाहरण से समझें
एलेक्स ने एक सैंपल भी दिया जिसमें कॉफी बनाने की प्रक्रिया समझाने का लक्ष्य सेट किया गया। यूजर बस इस संरचना में अपने हिसाब से जानकारी भरते हैं और ChatGPT तुरंत स्पष्ट, आसान और स्ट्रक्चर्ड जवाब देता है।

YOU ARE: A helpful teacher.
OBJECTIVE
Goal: {Explain how to make coffee in 5 easy steps}
Audience: {Above 18 years}
Topic: {Making coffee at home}
Constraints: {Use very simple words, 5 steps only}
Teach: {explain about making process)
Format: {Numbered steps}
Length: {Brief}
Include: {What ingredients you need}

WORKFLOW
1. Write the answer.
2. Check it is simple.
3. Give 1 extra tip.

एक प्रॉम्प्ट जो हर काम आसान कर दे
यह टेम्पलेट किसी भी विषय की रिपोर्ट, लेख, एक्सप्लेनेशन, रेसिपी, रिसर्च, फैक्ट-चेक में मदद करता है। आपको बस इस प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करना है। एलेक्स ने इसे ChatGPT के "थिंकिंग मोड" में टेस्ट किया, जहां एआई ने इंटरनेट सर्च, फैक्ट-चेक और सोर्सेज के साथ पूरी रिपोर्ट एक ही बार में दे दी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed