Siri AI Upgrade: एपल को ChatGPT छोड़कर Grok अपनाने की मिली सलाह, जानें मस्क का जवाब
Elon Musk Siri Update: एक एक्स यूजर ने एपल को सिरी में सुधार करने की सलाह दी। जिसपर एलन मस्क ने तुरंत प्रतिक्रिया देकर अपनी खुली मंशा जता दी।
विस्तार
एक एक्स यूजर ने हाल ही में पोस्ट कर एपल को अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri को अपग्रेड करने के लिए ओपनएआई के चैटजीपीटी को हटाकर एक्सएआई के Grok 4.1 को अपनाने की सलाह दी।
पोस्ट के अनुसार Apple के लिए एक्सएआई के साथ टीम अप करने और सचमुच Siri को ठीक करने का समय आ गया है। उस दर्दनाक रूप से बेवकूफ पुराने असिस्टेंट को Grok चार से बदल दें। पोस्ट में दावा किया गया कि सिरी को “सुपरइंटेलिजेंट” बनाने का असली मौका ग्रोक से मिल सकता है।
It’s time for Apple to team up with xAI and actually fix Siri
— X Freeze (@XFreeze) November 18, 2025
Replace that outdated, painfully dumb assistant with Grok 4.1
Siri deserves to be Superintelligent
Grok 4.1 is ready TODAY pic.twitter.com/rmFaPTLTur
'आई एम डाउन'...एलन मस्क
इस सुझाव पर टेस्ला और xAI के सीईओ एलन मस्क ने मात्र दो शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'आई एम डाउन'। टेक जगत में यह बयान संकेत देता है कि यदि एप्पल चाहे तो मस्क सहयोग के लिए तैयार हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मस्क लंबे समय से एप्पल-ओपनएआई साझेदारी के आलोचक रहे हैं।
ये भी पढ़े: AI In Cyber Attacks: क्या एआई से हो सकते हैं साइबर हमले? जानिए कैसे यह तकनीक बन सकती है दोधारी तलवार
यह पूरा मामला ऐसे समय सामने आया है जब मस्क की कंपनी एक्सएआई ने एप्पल और ओपनएआई के खिलाफ एंटीट्रस्ट मुकदमा दायर किया हुआ है। एक्सएआई का आरोप है कि एप्पल और ओपनएआई ने स्मार्टफोन व एआई चैटबॉट बाजार में सांठगांठ की है।
चैटजीपीटी को एप्पल इंटेलिजेंस के लिए अनुचित रूप से प्राथमिक एआई मॉडल बनाया गया। एप्पल ने चैटजीपीटी को मस्ट हैव एप्स सूची में बढ़ावा दिया और प्रतिद्वंदी एआई एप्स की विजिबिलिटी एप स्टोर कर कम कर दी। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज मार्क पिटमैन ने कहा कि केस आगे बढ़ सकता है और अब इसके तथ्यों की गहराई से जांच होगी। हालांकि अदालत ने दावों की वैधता पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
Grok 4.1 की खासियत?
एक्सएआई की ओर से विकसित ग्रोक 4.1 का 17 नवंबर 2025 को डेब्यू हुआ है। इसमें एलएम एरिना बेंचमार्क-1483 एलो, उच्च ईक्यू यानी इंसानी भावनाओं को बेहतर समझने की क्षमता है। साथ ही रचनात्मक कार्यों में शीर्ष प्रदर्शन, बहुत कम हैलुसिनेशन(गलत जवाब) और एक्स व ग्रोक डॉट कॉम पर मुफ्त में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: Zoho: देसी मैसेजिंग एप Arattai ने प्रॉब्लम का निकाल लिया सॉल्यूशन, आज से मिलेगा ये बड़ा सिक्योरिटी अपडेट
टेक विश्लेषक मानते हैं कि यह मॉडल प्लेटफॉर्मों के बीच प्रतिस्पर्धा को और तीखा करेगा। वर्तमान परिस्थितियों में एपल के ग्रोक पर स्विच करने की संभावना कम है क्योंकि एपल की ओपनएआई की साथ सक्रिय साझेदारी है। एपल अपने इकोसिस्टम में बदलाव बेहद नियंत्रित तरीके से करना है, लेकिन मस्क का 'आई एम डाउन' यह दिखाता है कि एक्सएआई किसी भी बड़े सहयोग के लिए तैयार है।
I’m down https://t.co/yNY2NtkTEc
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2025