Aadhaar UIDAI App: नया आधार एप अब और भी स्मार्ट, सिर्फ एक क्लिक में करें बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, जानें कैसे
Aadhaar UIDAI App Biometric Data: यूआईडीएआई ने एक नया आधार एप लॉन्च किया है। जिससे डिजिटल ठगी और केवाईसी धोखाधड़ी से सुरक्षा हो सकती है।
विस्तार
यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार सर्विसेज को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नया आधार एप जारी किया है। इस नए एप में 'बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक' का फीचर पहले से ज्यादा तेज और सरल कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से आधार धारक अब सिर्फ एक क्लिक में अपने बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस को लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी बिना अनुमति उसका गलत उपयोग न कर सके।
नए एप की सबसे खास बात है कि इसमें बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करने के लिए किसी भी तरह की डिटेल, ओटीपी, फॉर्म या जटिल प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती। यूजर्स को बस एप खोलकर बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक पर टैप करना होगा और प्रक्रिया अपने आप पूरी हो जाएगी। यह फीचर फोन से ही कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आधार सुरक्षा पर यूजर का पूरा कंट्रोल रहता है।
ये भी पढ़े: E-Aadhaar: अब आधार की फोटोकॉपी की नहीं होगी जरूरत, नए एप और QR कोड से हो जाएगा काम
सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी ये एप
डिजिटल फ्रॉड बढ़ने के साथ आधार आधारित केवाईसी और बैंकिंग वेरिफिकेशन के गलत उपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में बायोमेट्रिक्स लॉक रखना आपकी पहचान की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। लॉक रहने पर आपका फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन किसी भी तरह की वेरिफिकेशन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
कब करें अनलॉक?
जब आपको जरूरी काम जैसे केवाईसी प्रक्रिया, बैंकिंग वेरिफिकेशन, नया सिम कोर्ड एक्टिवेशन, सरकारी सेवाओं का एक्सेस की आवश्यकता हो, तब यूजर एक क्लिक में बायोमेट्रिक को अनलॉक कर सकता है। काम पूरा होते ही इसे फिर से लॉक करना सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर साबित होगा।
ये भी पढ़े: पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट, 22.50 लाख ठगे
डिजिटल फ्रॉड से बचाने में कारगर यह एप
यूआईडीएआई का यह अपग्रेडेड आधार एप यूजर को बायोमेट्रिक कंट्रोल के लिए तेज, आसान, बिना ओटीपी या बिना किसी डॉक्यूमेंट का समाधान देता है। यह फीचर डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करते हुए यूजर को पहचान से जुड़े जोखिमों से सुरक्षित करता है। यह एप अब सुरक्षा और सुविधा दोनों को एक नई ऊंचाई पर ले गया है। बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक का यह 'वन टैप सिस्टम' आधार उपयोगकर्ताओं को डिजिटल फ्रॉड से बचाने में बड़ा हथियार साबित हो सकता है।