Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट 365 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री, जानें क्या है पात्रता और कैसे करेंगे ऑफर क्लेम
कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक धमाकेदार ऑफर लाया है। ऑफर में कंपनी एक साल के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल का फुल एक्सेस बिल्कुल फ्री दे रही है। ऑफर खत्म होने से पहले इसे कैसे क्लेम कर सकते हैं, जानिए।
विस्तार
हर सेमेस्टर की शुरुआत में विद्यार्थियों ऐसे टूल्स ढूंढते हैं जो उन्हें टास्क मैनेज करने, असाइनमेंट टाइम पर जमा करने और क्लासमेट्स के साथ सहयोग करने में मदद करें। माइक्रोसॉफ्ट ने अब एक नया ऑफर लॉन्च किया है जिसमें कॉलेज विद्यार्थियों को पूरे एक साल के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। मतलब अब मंथली पेमेंट्स की टेंशन नहीं और प्रोडक्टिविटी फीचर्स का पूरा फायदा।
कॉलेज या यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट के जरिए ले सकते हैं फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा
यह प्लान उन विद्यार्थियों के लिए है जिनके पास कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वैध ईमेल आईडी है। विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एनरोलमेंट (नामांकन) सत्यापित करके फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं। साइन-अप पेज पर कोई क्षेत्रीय सीमा नहीं दिखती जिसका मतलब ये है कि ये किसी क्षेत्र विशेष के लिए नहीं है और प्रक्रिया भी काफी आसान है। जब स्टूडेंट ईमेल से लॉगिन करेंगे तो माइक्रोसॉफ्ट आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाएगा कि ऑफर की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम कन्फर्मेशन 24 घंटे के अंदर आता है, इसलिए एक्टिवेशन तुरंत नहीं होगा। विद्यार्थियों को प्रीमियम टूल्स इस्तेमाल करने से पहले मेल पर एक्सेस लिंक का इंतजार करना होगा।
फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर में विद्यार्थियों को क्या-क्या मिलेगा?
यह ऑफर सिर्फ फ्री वेब-ओनली एप्स तक सीमित नहीं है। जो विद्यार्थी योग्य होंगे उनको पूरा माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल प्लान मिलेगा जिसमें वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, टीम्स, शेयरपॉइंट और बहुत सारे सेवाओं के प्रीमियम वर्जन मिलेंगे। पैकेज में को-पायलट के जरिए एआई सपोर्ट भी है। विद्यार्थियों को को-पायलट साइडबार, विजन, डीप रिसर्च, पोडकास्ट्स और इमेज-वीडियो जनरेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। सब्सक्रिप्शन में 1TB वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज भी है, जिसमें असाइनमेंट्स, नोट्स, रिसर्च डॉक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन और मीडिया फाइल्स स्टोर की जा सकती हैं। आउटलुक भी पैकेज का हिस्सा है, जिससे शैक्षणिक संचार का प्रबंधन आसान होगा।
ऑफर की उपलब्धता
साइन-अप पेज पर क्षेत्रीय सीमा नहीं है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट 365 के कुछ एआई फीचर्स सिर्फ यूएस, यूके और कनाडा के विद्यार्थियों के लिए हो सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने सपोर्टेड लोकेशंस की डिटेल लिस्ट नहीं दी है, इसलिए उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है।
फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान कैसे रिडीम करें?
माइक्रोसॉफ्ट ने साइन-अप प्रोसेस आसान रखा है। ऑफर क्लेम करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- कोई भी ब्राउजर खोलें और माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट फॉर स्टूडेंट्स पेज पर जाएं।
- "स्टडी स्मार्टर विद को-पायलट एंड माइक्रोसॉफ्ट 365" सेक्शन तक स्क्रॉल करें और रिडीम फॉर फ्री ऑफर बटन पर क्लिक करें।
- अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- साइन इन करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट आपको माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल प्लान में एनरोल कर देगा।
- 24 घंटे के अंदर कन्फर्मेशन ईमेल आएगा जिसमें एक्टिवेशन के दिशा-निर्देश होंगे।
- ईमेल में दिए स्टेप्स फॉलो करें और सभी टूल्स इस्तेमाल करना शुरू करें।
- स्पैम फोल्डर भी चेक करें ताकि ईमेल मिस न हो। एक्टिवेशन के बाद वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, टीम्स और को-पायलट टूल्स पूरे एक साल तक बिना पैसे दिए इस्तेमाल कर सकते हैं।