Apple CEO: क्या टिम कुक छोड़ सकते हैं पद? एपल को जल्द मिल सकता है नया सीईओ
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एपल के सीईओ टिम कुक अगले साल तक पद से हट सकते हैं। यानी 2026 तक एपल के नए सीईओ का एलान देखने को मिल सकता है।
विस्तार
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिम कुक अगले साल तक एपल के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) पद से हट सकते हैं। कंपनी ने नए शीर्ष नेतृत्व की तलाश शुरू कर दी है और हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बदलाव अगले साल तक हो की संभावना है। यानी 2026 तक एपल के नए सीईओ का एलान देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन टर्नस को अगले सीईओ के रूप में चुना जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह बदलाव कंपनी के प्रदर्शन से जुड़ा नहीं है बल्कि इसकी योजना बहुत लंबे समय से जारी है। यह कदम तब उठाया जा रहा है जब आईफोन के इस साल के अंत में धमाकेदार बिक्री की अपेक्षा है, जिसके आकड़ें अभी आएं नहीं हैं।
एपल में हाल ही में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) जेफ विलियम्स ने जुलाई में रिटायरमेंट लिया और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) लुका माएस्त्री भी पद छोड़ चुके हैं। अगर टिम कुक सच में हटते हैं, तो यह एपल के लिए दशकों में सबसे बड़ा नेतृत्व बदलाव होगा। आपको बता दें कि टिम कुक 2011 से अब तक एपल के सीईओ हैं, उन्होंने स्टीव जॉब्स की जगह ली थी जिन्होंने खराब स्वास्थ्य के वजह से सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि एपल का नया सीईओ कौन होगा। साथ ही, कंपनी के नए प्रोडक्ट्स जैसे आईफोन 18 और आईफोन फोल्ड की लॉन्चिंग को लेकर भी योजना बन रही है। 2026 एपल प्रशंसकों के लिए काफी रोमांचक साल हो सकता है।