X Chat: एलन मस्क ने लॉन्च किया एक्स चैट, क्या वाट्सएप को टक्कर दे पाएगा नया मैसेजिंग एप?
एलन मस्क ने एक्स चैट पेश किया है, जो एक्स प्लेटफॉर्म के अंदर एक मैसेजिंग सर्विस है। इसका फोकस यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा पर है। इसमें मैसेज और फाइल शेयरिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, साथ ही डिसअपियरिंग मैसेज का फीचर भी मिलेगा।
विस्तार
एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक्स चैट लॉन्च कर दिया है, जो सोशल मीडिया साइट एक्स के अंदर इंटीग्रेटेड है, जिसका मतलब है यह सर्विस एक्स प्लेटफॉर्म पर ही एक्सेस करने को मिलेगी। इस एप का लक्ष्य वाट्सएप और अरत्ताई जैसे एप्स का प्राइवेसी-फोकस्ड विकल्प बनने का है। इसका उद्देश्य यूजर कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना और डाटा सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। आइए जानते हैं इसके बारे में क्या है खास।
एक्स चैट के खास फीचर्स
एक्स चैट में कई एडवांस्ड फीचर्स हैं जो इसे बाकी एप्स से अलग बनाते हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, जिससे सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज देख सकते हैं उनके अलावा कोई तीसरा मैसेज नहीं देख सकता। एनक्रिप्शन के साथ मैसेजिंग, ऑडियो, वीडियो और फाइल शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा। यह एन्क्रिप्शन फाइल शेयरिंग पर भी लागू होता है।
डिसअपियरिंग मैसेज का विकल्प भी मौजूद
मैसेज सेंड करने वाले यूजर्स अगर अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं, तो वह डिसअपियरिंग मैसेज का विकल्प भी चुन सकते हैं। जिसके बाद मैसेज एक सेट टाइम के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा। वाट्सएप के उलट, एक्स चैट में डिलीटेड मैसेज बिना कोई निशान छोड़े गायब हो जाएंगे।
फाइल ट्रांसफर सपोर्ट भी मिलेगा
एलन मस्क ने लॉन्च के दौरान बताया कि अब एक्स में ऑडियो और वीडियो कॉल्स के साथ फाइल ट्रांसफर सपोर्ट भी मिलेगा। उन्होंने कहा, "एक्स ने अभी एक नया कम्युनिकेशन स्टैक रोल आउट किया है जिसमें एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो/वीडियो कॉल्स और फाइल ट्रांसफर शामिल हैं" यह सुरक्षित कम्युनिकेशन की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की कोशिश है।
प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए खास फीचर्स
एक्स चैट में प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए खास फीचर्स भी हैं। यूजर चैट के स्क्रीनशॉट ब्लॉक कर सकते हैं और अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो यूजर को नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
एड-फ्री होगा प्लेटफॉर्म
यह प्लेटफॉर्म एड-फ्री होगा और यूजर डाटा ट्रैक नहीं करेगा, जिससे प्राइवेसी को लेकर चिंतित लोगों को यह ज्यादा पसंद आएगा। इसमें पुराने डायरेक्ट मैसेज और नए एक्स चैट मैसेज एक ही इनबॉक्स में मिलेंगे। आने वाले अपडेट्स में वॉइस मेमो सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।
एप की उपलब्धता और आने वाले फीचर्स
फिलहाल एक्स चैट आईओएस (iOS) और वेब पर एक्स के डीएम (DMs) सेक्शन में उपलब्ध है। एंड्रॉयड वर्जन जल्द ही लॉन्च होगा। मस्क ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में एक्स मनी जैसे फीचर्स आएंगे, जिससे एक्स एक ऑल-इन-वन एप बन जाएगा।