Zoho: देसी मैसेजिंग एप Arattai ने प्रॉब्लम का निकाल लिया सॉल्यूशन, आज से मिलेगा ये बड़ा सिक्योरिटी अपडेट
मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग एप Arattai आज रात बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी एप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन शुरू करने जा रही है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने यूजर्स को तुरंत एप अपडेट करने और अपने कॉन्टैक्ट्स को भी ऐसा करने का अनुरोध किया है।
विस्तार
यूजर्स को अपडेट करना होगा Arattai एप
वेम्बू ने यूजर्स से अपील की है कि वे तुरंत प्ले स्टोर या एप स्टोर से Arattai का नया वर्ज़न अपडेट करें और अपने कॉन्टैक्ट्स को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट तभी संभव होगी जब दोनों यूजर एप के लेटेस्ट वर्जन पर हों।
कंपनी ने बताया कि जैसे ही दोनों कॉन्टैक्ट्स लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करेंगे, उनके लिए एक नया एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट सेशन अपने-आप बन जाएगा। पुरानी चैट ऑटोमैटिकली आर्काइव हो जाएगी और यूजर को सीधे नए सिक्योर चैट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
Please update the Arattai app from the Play Store/App Store and please encourage your contacts to do so. The end to end encryption will be enabled
Tuesday night IST. Some important notes:
1. If you are on the latest a
Arattai version and your contact is on the latest version,… — Sridhar Vembu (@svembu) November 18, 2025
ग्रुप चैट्स में उपलब्ध नहीं होगा एन्क्रिप्शन
वेम्बू ने यह भी बताया कि फिलहाल ग्रुप चैट्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ हफ्तों में यह फीचर भी रोल आउट कर दिया जाएगा। वहीं, सिक्योर चैट्स के लिए बैकअप फीचर भी दो हफ्तों में आने वाला है।
पिछले कुछ महीनों में Arattai ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है, खासकर तब जब मंत्रियों और भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने मेड-इन-इंडिया एप के उपयोग को बढ़ावा दिया। सोशल मीडिया पर इसके इनवाइट्स और डाउनलोड में तेज उछाल देखा गया, यहां तक कि कई WhatsApp ग्रुप्स में भी Arattai के लिंक खूब शेयर हुए।