{"_id":"691993924738553a6b0eff53","slug":"whatsapp-wedding-invitation-scam-know-how-to-identify-and-protect-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Wedding Card Scam: फर्जी वेडिंग कार्ड से खाली हो रहे बैंक अकाउंट, जानिए कैसे करें फेक मैसेज की पहचान","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp Wedding Card Scam: फर्जी वेडिंग कार्ड से खाली हो रहे बैंक अकाउंट, जानिए कैसे करें फेक मैसेज की पहचान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 16 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
Fake Wedding Card Scam: सगाई और लगन के मौसम में WhatsApp पर फर्जी वेडिंग कार्ड भेजकर लोगों को ठगने के मामले बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स शादी के फेक डिजिटल इनविटेशन कार्ड भेजकर बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। फेक मैसेज की पहचान कैसे की जा सकती है और इससे कैसे बचा जा सकता है? आइए जानते हैं।
विज्ञापन
वेडिंग कार्ड स्कैम
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आज कल शादी के डिजिटल इनविटेशन आजकल काफी आम हो गए हैं। अब लोग रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर इनविटेशन कार्ड देने बजाय उन्हें व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग एप पर इमेज, वीडियो या पीडीएफ फॉर्मेट में कार्ड भेज देते हैं। इससे दूर-दराज रहने वालों को इनविटेशन भेजना आसान हो गया है, लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया रास्ता निकाल लिया है। WhatsApp पर भेजे जा रहे वेडिंग इनविटेशन तेजी से स्कैम का रूप ले चुके हैं। देश में हजारों लोग फर्जी इनविटेशन के जरिए स्कैम का शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं फर्जी इनविटेशन को पहचानने और बचने के क्या तरीके हैं।
वेडिंग इनविटेशन के जरिये कैसे होता है स्कैम?
वेडिंग इनविटेशन स्कैम की शुरुआत एक अनजान नंबर से आए मैसेज से होती है। मैसेज में शादी का निमंत्रण और एक अटैचमेंट भेजा जाता है, जो देखने में बिल्कुल कार्ड जैसा लगता है। जैसे ही व्यक्ति उत्सुकता में इस फाइल को खोलता है, मैसेज में जुड़ा मालवेयर या APK फाइल अपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाता है। आमतौर पर APK फाइल अपने आप इंस्टॉल नहीं होता, लेकिन हैकर उसे ऐसा डिजाइन करते हैं जिससे मैसेज का अटैचमेंट खोलते ही यह अपने आप इंस्टॉल हो जाता है। ये मालवेयर इंस्टॉल होती है फोन का कंट्रोल हैकर को दे देता है, जिसकी भनक यूजर को बिल्कुल भी नहीं लगती।
Trending Videos
वेडिंग इनविटेशन के जरिये कैसे होता है स्कैम?
वेडिंग इनविटेशन स्कैम की शुरुआत एक अनजान नंबर से आए मैसेज से होती है। मैसेज में शादी का निमंत्रण और एक अटैचमेंट भेजा जाता है, जो देखने में बिल्कुल कार्ड जैसा लगता है। जैसे ही व्यक्ति उत्सुकता में इस फाइल को खोलता है, मैसेज में जुड़ा मालवेयर या APK फाइल अपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाता है। आमतौर पर APK फाइल अपने आप इंस्टॉल नहीं होता, लेकिन हैकर उसे ऐसा डिजाइन करते हैं जिससे मैसेज का अटैचमेंट खोलते ही यह अपने आप इंस्टॉल हो जाता है। ये मालवेयर इंस्टॉल होती है फोन का कंट्रोल हैकर को दे देता है, जिसकी भनक यूजर को बिल्कुल भी नहीं लगती।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेडिंग कार्ड स्कैम से ऐसे बचें
- फोटो : AI
कैसे होता है नुकसान?
Wedding Card Scam से कैसे बचें?
- मालवेयर फोन में सेव बैंकिंग डिटेल्स, कार्ड नंबर, पासवर्ड और ऑटोफिल जानकारी चुरा सकता है।
- हैकर्स OTP पढ़ सकते हैं, टाइप किया गया पासवर्ड और पिन देख सकते हैं या अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।
- UPI या बैंकिंग एप्स में सेव जानकारी की मदद से आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं।
- आपके कार्ड से प्रीमियम सर्विसेज की जबरन सब्सक्रिप्शन एक्टिव कर रेकरिंग चार्ज लगाए जा सकते हैं।
- हैकर्स आपके बैंकिंग या पेमेंट अकाउंट का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं और आपको बाहर कर सकते हैं।
- स्कैमर्स आपकी ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखकर नए तरीके से फिशिंग कर सकते हैं।
- सबसे खतरनाक स्थिति ठग आपके निजी डेटा या मीडिया का उपयोग कर ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।
Wedding Card Scam से कैसे बचें?
- सबसे पहले WhatsApp की Storage and Data सेटिंग में जाकर Media Auto-download को बंद करें। इससे कोई भी अटैचमेंट या फाइल अपने आप डाउलोड नहीं होगा।
- अनजान नंबर से आए मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें और उसे खोलकर देखने की कोशिश न करें।
- अगर किसी अनजान नंबर के आपके किसी पहचान के व्यक्ति का इनविटेशन आया है तो उस व्यक्ति को कॉल या मैसेज कर पुष्टि करें।
- अगर मैसेज में APK फाइल दिख रहा है तो उसे कभी डाउनलोड न करें। सही वेडिंग कार्ड आमतौर पर फोटो या वीडियो के रूप में आते हैं।
- फोन में भरोसेमंद Antivirus एप, जैसे M-Kavach 2 एप को जरूर इंस्टॉल करें।
- फोन में Other Sources से APK फाइल को इंस्टॉल करने का ऑप्शन हमेशा बंद करके रखें।