सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   denmark social media ban for children under 15 years of age

डेनमार्क का बड़ा कदम: 15 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 07 Nov 2025 08:50 PM IST
सार

Denmark Social Media Rule: डेनमार्क सरकार ने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब 15 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे। सरकार का कहना है कि यह फैसला बच्चों को हानिकारक डिजिटल कंटेंट और मानसिक दबाव से बचाने के लिए लिया गया है।

विज्ञापन
denmark social media ban for children under 15 years of age
सोशल मीडिया एप्स - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डेनमार्क की सरकार ने बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से दूर रखने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। डेनिश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि अब 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह पहल यूरोप में बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर उठाए गए सबसे बड़े कदमों में से एक मानी जा रही है।
Trending Videos


माता-पिता को मिलेगी सीमित अनुमति
सरकार ने बताया कि 13 साल से ऊपर के बच्चों को, माता-पिता की विशेष अनुमति के बाद, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की छूट दी जा सकती है। इसके लिए अभिभावकों को एक विशेष मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑस्ट्रेलिया के बाद डेनमार्क की सख्ती
यह कदम ऑस्ट्रेलिया के उस फैसले के बाद आया है, जहां दिसंबर में संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। वहां TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसी कंपनियों पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना तय किया गया है।

बच्चों को डिजिटल अराजकता से बचाने के लिए सख्त नियम
डिजिटलाइजेशन मंत्रालय ने कहा कि "हम बच्चों को ऐसे डिजिटल माहौल में अकेला नहीं छोड़ सकते जहां हानिकारक कंटेंट और व्यावसायिक हित उनके जीवन को प्रभावित करते हैं।" मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगातार स्क्रीन टाइम के कारण बच्चों की नींद, ध्यान और मानसिक शांति पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

सरकार ने माना कि यह समस्या इतनी बड़ी है कि न तो कोई माता-पिता और न ही कोई शिक्षक अकेले इससे निपट सकता है। इसलिए समाज को मिलकर बच्चों के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed