{"_id":"690cfae3fe2a8f924c03ac01","slug":"arattai-app-loses-popularity-to-whatsapp-out-from-top-100-play-store-app-list-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apps: व्हाट्सएप के सामने फीकी देसी मैसेजिंग एप Arattai, प्ले स्टोर की टॉप-100 लिस्ट से हुई बाहर","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Apps: व्हाट्सएप के सामने फीकी देसी मैसेजिंग एप Arattai, प्ले स्टोर की टॉप-100 लिस्ट से हुई बाहर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 07 Nov 2025 07:25 AM IST
सार
Arattai Playstore Ranking Drops: जोहो की भारतीय मैसेजिंग एप Arattai, जिसे कुछ समय पहले व्हाट्सएप का स्वदेशी विकल्प बताया जा रहा था, अब तेजी से अपनी चमक खो रही है। कभी टॉप डाउनलोडेड एप रहने वाली Arattai अब प्ले स्टोर की टॉप-100 लिस्ट से बाहर हो गई है।
विज्ञापन
Arattai App
- फोटो : Zoho
विज्ञापन
विस्तार
कभी व्हाट्सऐप को टक्कर देने वाली भारतीय चैटिंग एप Arattai अब यूजर्स की पसंद नहीं रही। कुछ समय पहले तक इसे ‘स्वदेशी व्हाट्सऐप’ के नाम से खूब चर्चा मिली थी और लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया था। लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर की टॉप-100 एप्स की लिस्ट से इसका नाम गायब हो गया है।
जोहो कॉर्पोरेशन ने Arattai को 2021 में लॉन्च किया था, लेकिन इसे इस साल अचानक तब सुर्खियां मिलीं जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी तारीफ में एक पोस्ट की। इसके बाद यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और एप डाउनलोड के मामले में टॉप पर पहुंच गई। हालांकि, इसकी लोकप्रियता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई।
क्यों थमी Arattai की रफ्तार?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में एप में कुछ अहम फीचर्स की कमी थी, जैसे कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, जो अब जाकर जोड़ा गया है। साथ ही, व्हाट्सएप जैसे मजबूत और वर्षों पुराने प्लेटफॉर्म से लोगों को हटाना आसान नहीं था। लाखों भारतीय यूजर्स के लिए व्हाट्सएप अब डिफॉल्ट मैसेजिंग एप बन चुका है, जो Arattai में उतना भरोसा नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में Arattai के लिए अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल साबित हो रहा है।
प्राइवेसी के लिए गंभीर है कंपनी
फिर भी, कंपनी ने हार नहीं मानी है। Zoho का दावा है कि Arattai पूरी तरह भारत में विकसित की गई एप है और इसमें प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कंपनी का कहना है कि वह कभी भी यूजर डेटा को मोनेटाइज नहीं करेगी। इसके साथ ही, Arattai को अब और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम चल रहा है। एप में जल्द ही Zoho Pay को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स चैटिंग के साथ पेमेंट ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे। इसके अलावा, कई नए अपडेट्स आने वाले हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Arattai दोबारा अपनी खोई लोकप्रियता वापस पा सकेगी या फिर व्हाट्सएप जैसी दिग्गज एप्स के बीच उसकी चमक पूरी तरह फीकी पड़ जाएगी।
Trending Videos
जोहो कॉर्पोरेशन ने Arattai को 2021 में लॉन्च किया था, लेकिन इसे इस साल अचानक तब सुर्खियां मिलीं जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी तारीफ में एक पोस्ट की। इसके बाद यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और एप डाउनलोड के मामले में टॉप पर पहुंच गई। हालांकि, इसकी लोकप्रियता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों थमी Arattai की रफ्तार?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में एप में कुछ अहम फीचर्स की कमी थी, जैसे कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, जो अब जाकर जोड़ा गया है। साथ ही, व्हाट्सएप जैसे मजबूत और वर्षों पुराने प्लेटफॉर्म से लोगों को हटाना आसान नहीं था। लाखों भारतीय यूजर्स के लिए व्हाट्सएप अब डिफॉल्ट मैसेजिंग एप बन चुका है, जो Arattai में उतना भरोसा नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में Arattai के लिए अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल साबित हो रहा है।
प्राइवेसी के लिए गंभीर है कंपनी
फिर भी, कंपनी ने हार नहीं मानी है। Zoho का दावा है कि Arattai पूरी तरह भारत में विकसित की गई एप है और इसमें प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कंपनी का कहना है कि वह कभी भी यूजर डेटा को मोनेटाइज नहीं करेगी। इसके साथ ही, Arattai को अब और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम चल रहा है। एप में जल्द ही Zoho Pay को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स चैटिंग के साथ पेमेंट ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे। इसके अलावा, कई नए अपडेट्स आने वाले हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Arattai दोबारा अपनी खोई लोकप्रियता वापस पा सकेगी या फिर व्हाट्सएप जैसी दिग्गज एप्स के बीच उसकी चमक पूरी तरह फीकी पड़ जाएगी।