सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google maps realtime aqi feature how to check details

Google Maps में आया Live AQI फीचर: अब कुछ सेकंड में जानें आपके शहर की हवा का क्या है हाल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 16 Nov 2025 10:55 AM IST
सार

Google Maps Live AQI Check: दिल्ली समेत कई भारतीय शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में Google Maps ने यूज़र्स के लिए रियल-टाइम AQI फीचर लॉन्च किया है। अब लोग एप पर ही कुछ सेकंड में अपने इलाके की हवा की गुणवत्ता देख सकेंगे और उसी के अनुसार अपनी दिनचर्या प्लान कर पाएंगे।

विज्ञापन
google maps realtime aqi feature how to check details
गूगल मैप पर चेक करें AQI - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहरों की लगातार बिगड़ती हवा का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है। ऐसे समय में Google Maps का नया रियल-टाइम AQI फीचर बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। इस अपडेट के बाद यूजर अब बिना किसी अतिरिक्त एप के अपने इलाके की हवा कितनी साफ या जहरीली है, यह तुरंत जान सकेंगे।
Trending Videos


AQI देख कर करें प्लानिंग
Google का नया लाइव AQI ट्रैकर दुनिया के 40 से अधिक देशों में लाइव प्रदूषण डेटा दिखाता है, जिसमें भारत भी शामिल है। पहले मैप्स में एयर क्वालिटी की जानकारी थोड़ी देर से अपडेट होती थी, लेकिन अब हर घंटे नया डेटा दिखाई देगा। इससे लोग बाहर निकलने, काम पर जाने या वर्कआउट प्लान करने से पहले हवा की स्थिति आसानी से समझ पाएंगे। यह फीचर खासकर उन मेट्रो शहरों के लिए उपयोगी है, जहां सर्दियों के दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को बदलने में कितना आता है खर्च? जानिए कब करना चाहिए रिप्लेस

कलर-कोडेड स्केल से समझें कितना है AQI
यूजर्स की सुविधा के लिए Google ने मैप्स में रंगों वाला AQI स्केल जोड़ा है। इस स्केल में AQI की रेटिंग 0 से 500 तक है जिससे हवा की गुणवत्ता को समझना आसान हो जाता है। इन रंगों को देखकर यूजर तुरंत तय कर सकते हैं कि बाहर निकलना सुरक्षित है या घर पर रहना बेहतर होगा।

google maps realtime aqi feature how to check details
Google Maps पर ऐसे चेक करें AQI - फोटो : Google Maps
0–50 (हरा): अच्छी हवा

51–100 (पीला): संतोषजनक

101–200 (नारंगी): सामान्य से खराब

201–300 (लाल): खराब

301–400 (बैंगनी): बहुत खराब

401–500 (मैरून): बेहद खतरनाक

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बंदे ने 2,000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर; पोस्ट कर बताया बनाने का तरीका, आप भी जानिए

Google Maps पर AQI कैसे देखें?
Google ने इस फीचर को काफी आसान तरीके से तैयार किया है। कुछ स्टेप्स में आप अपने शहर की एयर क्वालिटी देख सकते हैं:
  • अपने Android या iOS फोन में Google Maps का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें।
  • एप खोलें और सर्च बार में अपनी लोकेशन या शहर का नाम डालें।
  • स्क्रीन के दाईं ओर दिख रहे लेयर्स आइकन (stacked squares) पर टैप करें।
  • वहां दिख रहे विकल्पों में से Air Quality चुनें।
  • मैप पर दिख रहे रंगीन क्षेत्र में आप कहीं भी टैप कर उस जगह का AQI स्कोर देख सकते हैं।

सर्दियों के दौरान प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है और ऐसे में यह रियल-टाइम AQI फीचर लोगों को अपनी सेहत का बेहतर ख्याल रखने में मदद करेगा। बच्चे, बुजुर्ग और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोग इस फीचर से और भी अधिक लाभ उठा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed