Free AI Programs: सरकार ने शुरू किए फ्री एआई कोर्स, किस वर्ग के लिए फायदेमंद? एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी
Free AI Programs: भारत सरकार ने पांच एआई कोर्स लॉन्च किए हैं। जो जीरो फीस और सर्टिफिकेट के साथ सभी के लिए उपलब्ध है। पंजीकरण का तरीका इस प्रकार है।
विस्तार
भारत सरकार ने स्वयं पोर्टल पर पांच नए फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स छात्रों, टीचर्स और प्रोफेशनल्स को प्रैक्टिकल स्किल्स सीखने का अवसर प्रदान करेंगे। कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
पायथन का उपयोग करके एआई और एमएल
यह कोर्स पायथन के जरिए एआई और मशीन लर्निंग की बुनियादी व प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देता है। इसमें डेटा विजुअलाइजेशन, लीनियर अलजेब्रा, बेसिक स्टैटिस्टिक्स, ऑप्टिमाइजेशन तकनीकें, एमएल मॉडल डिजाइन व मूल्यांकन विषय शामिल है। कोर्स के बाद छात्र डेटा साइंस और एमएल के रियल वर्ल्ड सॉल्यूशंस खुद डिजाइन कर सकेंगे।
क्रिकेट एनालिटिक्स में एआई का प्रयोग
फैंस और एनालिस्ट्स के लिए खास स्पोर्ट्स एनालिटिक्स तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और यह कोर्स बताता है कि क्रिकेट डेटा को एआई कैसे प्रोसेस करता है। इसमें डेटा कलेक्शन और प्रिपरेशन, स्ट्राइक रेट, बीएएसआरए जैसे परफॉर्मेंस मेट्रिक्स व पायथन के जरिए स्पोर्ट्स डेटा विजुअलाइजेशन शामिल हैं। खेल पत्रकार, क्रिकेट प्रेमी और डेटा एनालिस्ट्स इस कोर्स से कैरेक्टराइज्ड क्रिकेट इनसाइट्स निकालना सीखेंगे।
शिक्षकों के लिए एआई
यह कोर्स खास तौर पर शिक्षकों के लिए बनाया गया है, जिससे वे क्लासरूम में आधुनिक एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकें। इसमें लेसन प्लानिंग में एआई, छात्रों के मूल्यांकन के आधुनिक तरीके, क्लासरूम एंगेजमेंट बढ़ाने की तकनीक, पर्सनलाइज्ड लर्निंग जैसे विषय है। टीचर क्लासरूम को स्मार्ट, प्रभावी और स्टूडेंट-सेंट्रिक बना सकेंगे
कृत्रिम बुद्धिमत्ता भौतिक विज्ञान में
विज्ञान की पढ़ाई अब और भी हाई-टेक होगी। यह कोर्स प्रदर्शित करता है कि एआई प्रयोगात्मक भौतिकी को कितना तेज और सही बना सकता है। मशीन लर्निंग मॉडल, न्यूरल नेटवर्क, फिजिक्स सिमुलेशन, डेटा-ड्रिवन समस्या समाधान जैसे टॉपिक्स इसमें शामिल हैं। यह कोर्स करने के बाद फिजिक्स के छात्र जटिल वैज्ञानिक समस्याओं को तकनीक से हल करना सीख सकेंगे।
रसायन विज्ञान में एआई का इस्तेमाल
साइंस ग्रेजुएशन छात्रों के लिए तैयार यह कोर्स केमिस्ट्री और एआई को जोड़ता है। मॉलिक्यूलर प्रेडिक्शन, रिएक्शन मॉडलिंग, ड्रग डिजाइन, पायथन पर आधारित केमिकल एनालिसिस जैसे विषय इस कोर्स में सिखाए जाएंगे। इसके बाद छात्र को रिसर्च और इंडस्ट्री दोनों स्तरों पर डिजिटल केमिस्ट्री स्किल्स प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
फाइनेंस और अकाउंटिंग में एआई
यह कोर्स बताता है कि एआई कैसे अकाउंटिंग कार्यों को तेज, सुरक्षित और ऑटोमेटेड बना सकता है। इसमें ऑटोमेशन, धोखाधड़ी की पहचान, वित्तीय पूर्वानुमान, एआई आधारित निर्णय प्रक्रिया के विषय इसमें पढ़ाए जाएंगे। इससे फाइनेंस और अकांउटिंग सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
ऐसे करें एनरोलमेंट
एआई के सभी कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है। यह कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं और परीक्षा या असेसमेंट के बार इसका सरकारी प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसके पंजीकरण की प्रक्रिया सरल है। इसके लिए सबसे पहले स्वयं पोर्टल खोलें। फिर कोर्स का नाम सर्च करें और ज्वाइन के विकल्प पर क्लिक करें। फिर मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लें। यह कोर्स छात्र, शिक्षक, प्रोफशनल्स, रिसर्चर कोई भी डिजिटल स्किल सीखने का इच्छिक व्यक्ति कर सकता है।