सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google deepmind sima 2 ai agent can think plan and act like humans

Google DeepMind: गूगल तैयार कर रहा इंसानों जैसा सोचने वाला एआई एजेंट, चुटकियों में निपटाएगा कई टेढ़े काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 16 Nov 2025 03:56 PM IST
सार

Google DeepMind ने अपने नए AI एजेंट SIMA 2 को पेश किया है, जो वर्चुअल गेम वर्ल्ड में इंसानों की तरह सोचकर, प्लान बनाकर और सीखकर टास्क पूरा कर सकता है। Gemini मॉडल पर आधारित यह सिस्टम पिछले वर्ज़न की तुलना में अधिक तेज और समझदार है।

विज्ञापन
google deepmind sima 2 ai agent can think plan and act like humans
गूगल एआई एजेंट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके लिए मेल लिखने का छुट्टी के ट्रिप प्लान करने तक सीमित नहीं रह गया है। Google DeepMind ने हाल ही में अपने "स्केलेबल इंस्ट्रक्टिबल मल्टीवर्ल्ड एजेंट" यानी SIMA का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। SIMA 2 पहले मॉडल की तुलना में काफी एडवांस्ड है और यह वर्चुअल दुनिया में इंसान जैसी समझ रखता है, योजनाएं बनाता है और सीखने की क्षमता दिखाता है। यह अपग्रेड मार्च 2024 में आए पहले SIMA मॉडल पर आधारित है और Google के Gemini मॉडलों से पावर होता है।
Trending Videos


कैसे काम करता है SIMA 2?
SIMA 2 किसी 3D गेम वर्ल्ड से विज़ुअल इनपुट लेकर दिए गए टास्क को समझता है। यूजर अगर इसे “एक शेल्टर बनाओ” या “लाल घर खोजो” जैसे निर्देश देते हैं, तो यह पहले उस लक्ष्य को छोटे-छोटे स्टेप्स में बांटता है और फिर कीबोर्ड-माउस जैसे इनपुट के जरिए उन्हें एक-एक करके पूरा करता है। इस तरह AI स्क्रीन पर दिख रही चीजों के आधार पर निर्देशों को वास्तविक कार्रवाई में बदल देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: WhatsApp Wedding Card Scam: फर्जी वेडिंग कार्ड से खाली हो रहे बैंक अकाउंट, जानिए कैसे करें फेक मैसेज की पहचान

नए गेम्स में भी दिखाया कमाल
DeepMind ने SIMA 2 को ऐसे गेम एनवायरनमेंट में भी टेस्ट किया, जहां यह पहले कभी नहीं गया था। इनमें Minedojo (Minecraft पर आधारित रिसर्च प्लेटफॉर्म) और ASKA (Viking-थीम वाला सर्वाइवल गेम) शामिल थे। दोनों ही जगह SIMA 2 ने पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर एडाप्टेशन और ज्यादा टास्क सफलता दर दिखाई।
यह विभिन्न प्रकार के इनपुट जैसे स्केच, इमोजी या अलग भाषाओं में दिए गए निर्देश भी समझ सकता है। AI एक गेम से सीखा हुआ कॉन्सेप्ट दूसरे गेम में भी इस्तेमाल कर लेता है, जिससे इसकी सीखने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है।

भविष्य में क्या बदल सकता है SIMA 2?
कंपनी का मानना है कि 3D गेम वर्ल्ड इस AI मॉडल का टेस्टिंग ग्राउंड है। इसमे सफल होने के बाद असल दुनिया में काम करने वाले बेहतरीन AI एजेंट तैयार किए जा सकेत हैं। DeepMind का लक्ष्य ऐसे AI बनाना है जो कई तरह की भाषाएं समझे, योजना बनाएं और वास्तविक दुनिया में मशीनों को नियंत्रित कर सकें। SIMA 2 इस दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करता है और भविष्य में जनरल-पर्पज रोबोटिक्स को बदल सकता है।

यह भी पढ़ें: 1 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से अमेरिका! ध्वनि की रफ्तार से 10 गुना ज्यादा स्पीड पर उड़ेंगे विमान

सीमाएं अभी भी मौजूद
DeepMind के मुताबिक SIMA 2 ने काफी बेहतरीन क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी भी लंबी अवधि की मेमोरी, बहुत जटिल मल्टी-स्टेप रीजनिंग और बेहद सटीक लो-लेवल कंट्रोल में संघर्ष करता है। यही वजह है कि फिलहाल इसे फिजिकल रोबोट में सीधे इस्तेमाल करना संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed