{"_id":"691ab3d34f8f48a89d0d96f2","slug":"china-humanoid-robots-mass-delivery-video-ubtech-walker-s2-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"China Robot Video: चीन में कदम से कदम मिलाकर चले सैंकड़ों रोबोट, वीडियो देख सहम गए लोग, जानिए रोबो-आर्मी का सच","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
China Robot Video: चीन में कदम से कदम मिलाकर चले सैंकड़ों रोबोट, वीडियो देख सहम गए लोग, जानिए रोबो-आर्मी का सच
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:07 AM IST
सार
Robot Army In China: चीन की रोबोटिक्स कंपनी UBTECH ने ऐसा वीडियो जारी किया है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और चिंतित भी। वीडियो में सैकड़ों ह्यूमनॉइड रोबोट एक साथ कदमताल करते नजर आते हैं। कंपनी इसे अपने दूसरे जेनरेशन मॉडल की पहली बड़ी डिलीवरी बता रही है।
विज्ञापन
चीनी कंपनी ने तैयार की रोबोट की फौज
- फोटो : BRICS/X
विज्ञापन
विस्तार
चीन की टेक कंपनी UBTECH Robotics ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो जारी किया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस वीडियो में सैकड़ों ह्यूमनॉइड रोबोट एकदम सैन्य अंदाज में लाइन लगाकर चलते दिखाई दे रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह उसके रोबोट मॉडलों की पहली बड़े पैमाने पर डिलीवरी है।
डिलीवरी के लिए तैयार दिखे रोबोट
वीडियो काफी सिनेमैटिक अंदाज में शूट किया गया है, जिसका उद्देश्य कंपनी के दूसरे जेनरेशन वाले Walker S2 मॉडल के लॉन्च को प्रमोट करना है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, UBTECH का कहना है कि यह रोबोट दुनिया का पहला ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोट है जो खुद ही अपनी बैटरी बदल सकता है। कंपनी ने जानकारी दी कि इसकी डिलीवरी मध्य नवंबर से शुरू होगी।
लोगों को नहीं हुआ आंखो पर भरोसा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कई लोग रोबोट की सटीक चाल देखकर हैरान रह गए, जबकि कुछ को यह दृश्य साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा लगा। कुछ यूजर्स ने वीडियो को एआई जनरेटेड बताते हुए संदेह जताया। हालांकि, आपको बता दें कि यह वीडियो रोबोटिक्स कंपनी यूबीटेक के फैक्ट्री की है जहां ये रोबोट्स डिलीवरी के लिए तैयार किए जा चुके हैं।
UBTECH को मिले बड़े ऑर्डर
यूबीटेक कंपनी इन रोबोट्स का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि उसे सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर की एक फर्म से 159 मिलियन युआन का ऑर्डर मिला है। यह सितंबर में मिले 250 मिलियन युआन के बड़े ऑर्डर के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है। इसके अलावा भी कई डील्स फाइनल की गई हैं।
Trending Videos
डिलीवरी के लिए तैयार दिखे रोबोट
वीडियो काफी सिनेमैटिक अंदाज में शूट किया गया है, जिसका उद्देश्य कंपनी के दूसरे जेनरेशन वाले Walker S2 मॉडल के लॉन्च को प्रमोट करना है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, UBTECH का कहना है कि यह रोबोट दुनिया का पहला ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोट है जो खुद ही अपनी बैटरी बदल सकता है। कंपनी ने जानकारी दी कि इसकी डिलीवरी मध्य नवंबर से शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
🇨🇳 China is mass-producing robots at an unprecedented scale — a shift that could supercharge its military and reshape future warfare pic.twitter.com/YvjHxhGFFN
— BRICS + World (@BricsPlusWorld) November 14, 2025
लोगों को नहीं हुआ आंखो पर भरोसा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कई लोग रोबोट की सटीक चाल देखकर हैरान रह गए, जबकि कुछ को यह दृश्य साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा लगा। कुछ यूजर्स ने वीडियो को एआई जनरेटेड बताते हुए संदेह जताया। हालांकि, आपको बता दें कि यह वीडियो रोबोटिक्स कंपनी यूबीटेक के फैक्ट्री की है जहां ये रोबोट्स डिलीवरी के लिए तैयार किए जा चुके हैं।
UBTECH को मिले बड़े ऑर्डर
यूबीटेक कंपनी इन रोबोट्स का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि उसे सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर की एक फर्म से 159 मिलियन युआन का ऑर्डर मिला है। यह सितंबर में मिले 250 मिलियन युआन के बड़े ऑर्डर के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है। इसके अलावा भी कई डील्स फाइनल की गई हैं।