{"_id":"691c2c7c05c629fdbd00c9b6","slug":"ed-raids-winzo-gamezkraft-gaming-companies-algorithm-scam-crypto-probe-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED Raids: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, WinZO और GamezKraft के ठिकानों पर छापेमारी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
ED Raids: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, WinZO और GamezKraft के ठिकानों पर छापेमारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:51 PM IST
सार
ED Raids Gaming Companies: बंगलूरू, दिल्ली और गुरुग्राम में ईडी ने दो बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों- WinZO और GamezKraft पर एक साथ छापे मारे हैं। FIR में आरोप है कि इन कंपनियों ने एप का एल्गोरिदम खिलाड़ियों के खिलाफ मोड़ दिया था। छापेमारी में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन का भी शक गहराया है।
विज्ञापन
ईडी ने गेमिंग कंपनियों के ठिकानों पर की छापेमारी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों- WinZO और GamezKraft (Pocket52) पर बड़ी कार्रवाई की। ये कंपनियां बंगलूरू और दिल्ली से संचालित होती हैं। जांच एजेंसी ने कुल 11 लोकेशंस पर छापे मारे, जिनमें 5 बेंगलुरु, 4 दिल्ली और 2 गुरुग्राम के स्थान शामिल हैं।
कॉरपोरेट ऑफिस और टॉप मैनेजमेंट के घरों पर भी छापे
ईडी की टीमों ने कंपनियों के कॉरपोरेट ऑफिस के साथ-साथ उनके सीईओ, सीओओ और सीएफओ के आवासों पर भी तलाशी ली। यह कार्रवाई बंगलूरू जोनल ऑफिस के नेतृत्व में की जा रही है।
यह भी पढ़ें: क्या एआई से हो सकते हैं साइबर हमले? जानिए कैसे यह तकनीक बन सकती है दोधारी तलवार
एल्गोरिदम छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ितों द्वारा दर्ज FIRs में दावा किया गया है कि इन गेमिंग एप्स के एल्गोरिदम को इस तरह बदला गया था कि खिलाड़ियों को हारने की अधिक संभावना रहे। आरोप है कि गेमप्ले सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया कि यूजर लगातार नुकसान में रहें।
क्रिप्टो वॉलेट से मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका
छापेमारी के दौरान ईडी को पता चला कि इन कंपनियों के प्रमोटर्स क्रिप्टो वॉलेट्स के मालिक हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह संकेत देता है कि मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से हो सकती हैं। जांच एजेंसी अब इन डिजिटल ट्रांजैक्शंस की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: देश में क्वांटम कंप्यूटिंग से साइबर अटैक का खतरा बढ़ा, संवेदनशील डेटा पर हो सकता है हमला
ईडी फिलहाल डिजिटल एसेट्स, फंड फ्लो और एप के तकनीकी ढांचे की जांच कर रही है। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि कथित एल्गोरिदम छेड़छाड़ और क्रिप्टो लेनदेन एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं।
Trending Videos
कॉरपोरेट ऑफिस और टॉप मैनेजमेंट के घरों पर भी छापे
ईडी की टीमों ने कंपनियों के कॉरपोरेट ऑफिस के साथ-साथ उनके सीईओ, सीओओ और सीएफओ के आवासों पर भी तलाशी ली। यह कार्रवाई बंगलूरू जोनल ऑफिस के नेतृत्व में की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: क्या एआई से हो सकते हैं साइबर हमले? जानिए कैसे यह तकनीक बन सकती है दोधारी तलवार
एल्गोरिदम छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ितों द्वारा दर्ज FIRs में दावा किया गया है कि इन गेमिंग एप्स के एल्गोरिदम को इस तरह बदला गया था कि खिलाड़ियों को हारने की अधिक संभावना रहे। आरोप है कि गेमप्ले सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया गया कि यूजर लगातार नुकसान में रहें।
क्रिप्टो वॉलेट से मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका
छापेमारी के दौरान ईडी को पता चला कि इन कंपनियों के प्रमोटर्स क्रिप्टो वॉलेट्स के मालिक हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह संकेत देता है कि मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से हो सकती हैं। जांच एजेंसी अब इन डिजिटल ट्रांजैक्शंस की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: देश में क्वांटम कंप्यूटिंग से साइबर अटैक का खतरा बढ़ा, संवेदनशील डेटा पर हो सकता है हमला
ईडी फिलहाल डिजिटल एसेट्स, फंड फ्लो और एप के तकनीकी ढांचे की जांच कर रही है। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि कथित एल्गोरिदम छेड़छाड़ और क्रिप्टो लेनदेन एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं।