सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   how to delete your digital footprint from google know 5 steps hindi guide

Tech Tips: इंटरनेट से मिटाना चाहते हैं अपनी हस्ती? जानिए अपने डिजिटल फुटप्रिंट को हटाने के 5 आसान तरीके

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 29 Oct 2025 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार

How To Delete Internet Activity: लोग अक्सर सोचते हैं कि इंटरनेट से उनकी सर्च हिस्ट्री, ट्रैकिंग या पर्सनल डेटा कैसे हटाया जाए। यहां हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप इंटरनेट से अपनी पर्सनल ट्रैकिंग रिकॉर्ड हटा सकते हैं।

how to delete your digital footprint from google know 5 steps hindi guide
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

How To Delete Internet Activity: आज के डिजिटल युग में हमारी हर एक जानकारी ट्रैक होती है। इंटरनेट पर हम क्या सर्च कर रहे हैं, इसकी जानकारी गूगल, फेसबुक और यूट्यूब जैसी कई कंपनियां लगातार जुटाती रहती हैं। यही नहीं, हम कहां जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं और किन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी लगातार रिकॉर्ड की जा रही होती है। इन जानकारियों का इस्तेमाल आपको टार्गेटेड विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है। इंटरनेट की दुनिया में अक्सर कहा जाता है कि प्रोडक्ट इंटरनेट नहीं, बल्कि आप खुद होते हैं, क्योंकि कंपनियां आपकी जानकारी यानी डेटा बेचती हैं और उनका बिजनेस मॉडल कंज्यूमर के डेटा पर ही निर्भर होता है। 


लेकिन अगर आप चाहें कि आपका पूरा डेटा इंटरनेट से मिटा दिया जाए तो क्या ऐसा हो सकता है? तो बता दें कि आपने अब तक जिन वेबसाइट्स पर विजिट किया है या लॉग-इन किया है, वहां उन सभी से पूरी तरह जानकारी मिटाना मुमकिन तो नहीं है, लेकिन गूगल जैसी वेबसाइट आपको अपना ऑनलाइन डेटा पूरी तरह मिटाने का विकल्प देती है। हाल ही में X पर वायरल हुए एक पोस्ट में बताया गया कि कैसे कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप कई वर्षों से स्टोर हो रहे डेटा को डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये काम कैसे किया जा सकता है...
विज्ञापन
विज्ञापन

how to delete your digital footprint from google know 5 steps hindi guide
ऐसे हटाएं अपना डिजिटल फुटप्रींट - फोटो : अमर उजाला
1. गूगल एक्टिविटी से शुरुआत करें
सबसे पहले myactivity.google.com पर जाएं। यहां आपको आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री, मैप रूट और यूट्यूब वीडियो की जानकारी मिलेगी। यहां पर आपको Delete Activity By में जाकर All Time चुनकर सभी तरह की ट्रैकिंग हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है।

2. नई डेटा कलेक्शन को रोकें
अब आगे डेटा सेव होने से रोकने के लिए Activity Controls में जाएं और Web & App Activity, Location History और YouTube History को बंद करें। इससे गूगल आपकी लोकेशन और सर्च जानकारी सेव नहीं करेगा।

3. ट्रैकिंग पूरी तरह बंद करें
Google Account के Data & Privacy सेक्शन में जाकर Tracking से जुड़ी सभी सेटिंग्स ऑफ करें। इससे आपका ऑनलाइन एक्टिविटी विभिन्न डिवाइसेज पर ट्रैक नहीं होगी।

4. ऑटो-डिलीट सेट करें
बार-बार डिलीट करने से बचने के लिए Auto Delete ऑप्शन चुनें। यहां आप डेटा को 3, 18 या 36 महीने बाद अपने आप डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं।

5. कनेक्शन को सुरक्षित बनाएं
VPN का इस्तेमाल करें ताकि आपकी ऑनलाइन गतिविधि ट्रैक न हो सके। साथ ही Brave, Tor या DuckDuckGo जैसे प्राइवेसी-केंद्रित ब्राउजर्स अपनाएं और हर कुछ महीने में पासवर्ड बदलें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed