सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   iphone voice isolation feature know how to make calling clear

Tech Tips: अब शोर में भी कॉलर को साफ-साफ सुनाई देगी आपकी आवाज, iPhone में फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 27 Oct 2025 04:09 PM IST
सार

Tech Tips And Tricks: अगर कॉल के दौरान आसपास का शोर आपकी आवाज को दबा देता है, तो iPhone का एक फीचर आपकी परेशानी दूर कर सकता है। इस सेटिंग को ऑन करते ही बैकग्राउंड नॉइज गायब हो जाएगा और आपकी आवाज बिलकुल साफ-सुथरी होकर सुनने वाले को पहुंचेगी।

विज्ञापन
iphone voice isolation feature know how to make calling clear
iphone का ये फीचर कर लें ऑन - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आपने कभी भीड़भाड़ वाली जगह पर जरूरी कॉल करनी चाही हो और सामने वाले को आपकी बात ठीक से सुनाई न दी हो? बाजार, ट्रेन या ऑफिस का शोर अकसर हमारी कॉलिंग क्वालिटी बिगाड़ देता है। लेकिन अब iPhone यूजर्स के लिए यह दिक्कत बीते जमाने की बात हो जाएगी, क्योंकि Apple ने इस समस्या का परफेक्ट हल पेश किया है।


क्या है एपल iPhone का ये फीचर?
एपल के आईफोन में Voice Isolation फीचर मिलता है जिसे ऑन करना बेहद आसान है। यह फीचर आपकी आवाज को प्राथमिकता देकर आसपास के शोर को काफी हद तक कम कर देता है। इसका मतलब है कि अब चाहे आप मेट्रो में हों या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर, सामने वाले को आपकी आवाज एकदम क्लियर सुनाई देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

iphone voice isolation feature know how to make calling clear
ऐसे ऑन करें सेटिंग - फोटो : Apple
कैसे ऑन करें ये सेटिंग?
Voice Isolation फीचर को ऑन करना बेहद आसान है। जब आप किसी को कॉल कर रहे हों, तब स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से नीचे स्वाइप कर Control Center खोलें। कंट्रोल सेंटर में सबसे ऊपर आपको Phone Controls का ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करते ही आपको तीन माइक मोड- Automatic, Standard और Voice Isolation दिखेंगे। यहां आपको Voice Isolation के ऑप्शन पर टैप करना है। इसे सेलेक्ट करते ही आपका फोन कॉल के दौरान सिर्फ आपकी आवाज को पकड़ता है और बैकग्राउंड नॉइज को लगभग गायब कर देता है।

कौन-कौन से iPhone में मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर iPhone XR, XS और उसके बाद के सभी मॉडल्स में उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रखें, इसके लिए आपके डिवाइस में iOS 16.4 या उससे नया वर्जन होना जरूरी है। वहीं FaceTime या कुछ थर्ड-पार्टी एप्स में यह फीचर iOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed