{"_id":"68ff4bd9084947d0a403e048","slug":"iphone-voice-isolation-feature-know-how-to-make-calling-clear-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: अब शोर में भी कॉलर को साफ-साफ सुनाई देगी आपकी आवाज, iPhone में फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
    Tech Tips: अब शोर में भी कॉलर को साफ-साफ सुनाई देगी आपकी आवाज, iPhone में फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग
 
            	    टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: नीतीश कुमार       
                        
       Updated Mon, 27 Oct 2025 04:09 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Tech Tips And Tricks: अगर कॉल के दौरान आसपास का शोर आपकी आवाज को दबा देता है, तो iPhone का एक फीचर आपकी परेशानी दूर कर सकता है। इस सेटिंग को ऑन करते ही बैकग्राउंड नॉइज गायब हो जाएगा और आपकी आवाज बिलकुल साफ-सुथरी होकर सुनने वाले को पहुंचेगी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        iphone का ये फीचर कर लें ऑन
                                    - फोटो : Apple 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                क्या आपने कभी भीड़भाड़ वाली जगह पर जरूरी कॉल करनी चाही हो और सामने वाले को आपकी बात ठीक से सुनाई न दी हो? बाजार, ट्रेन या ऑफिस का शोर अकसर हमारी कॉलिंग क्वालिटी बिगाड़ देता है। लेकिन अब iPhone यूजर्स के लिए यह दिक्कत बीते जमाने की बात हो जाएगी, क्योंकि Apple ने इस समस्या का परफेक्ट हल पेश किया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
क्या है एपल iPhone का ये फीचर?
एपल के आईफोन में Voice Isolation फीचर मिलता है जिसे ऑन करना बेहद आसान है। यह फीचर आपकी आवाज को प्राथमिकता देकर आसपास के शोर को काफी हद तक कम कर देता है। इसका मतलब है कि अब चाहे आप मेट्रो में हों या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर, सामने वाले को आपकी आवाज एकदम क्लियर सुनाई देगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
क्या है एपल iPhone का ये फीचर?
एपल के आईफोन में Voice Isolation फीचर मिलता है जिसे ऑन करना बेहद आसान है। यह फीचर आपकी आवाज को प्राथमिकता देकर आसपास के शोर को काफी हद तक कम कर देता है। इसका मतलब है कि अब चाहे आप मेट्रो में हों या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर, सामने वाले को आपकी आवाज एकदम क्लियर सुनाई देगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
             
                                            ऐसे ऑन करें सेटिंग
                                                                                                - फोटो : Apple 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                कैसे ऑन करें ये सेटिंग?
                                                                                                                                 
                                                
Voice Isolation फीचर को ऑन करना बेहद आसान है। जब आप किसी को कॉल कर रहे हों, तब स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से नीचे स्वाइप कर Control Center खोलें। कंट्रोल सेंटर में सबसे ऊपर आपको Phone Controls का ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करते ही आपको तीन माइक मोड- Automatic, Standard और Voice Isolation दिखेंगे। यहां आपको Voice Isolation के ऑप्शन पर टैप करना है। इसे सेलेक्ट करते ही आपका फोन कॉल के दौरान सिर्फ आपकी आवाज को पकड़ता है और बैकग्राउंड नॉइज को लगभग गायब कर देता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
कौन-कौन से iPhone में मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर iPhone XR, XS और उसके बाद के सभी मॉडल्स में उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रखें, इसके लिए आपके डिवाइस में iOS 16.4 या उससे नया वर्जन होना जरूरी है। वहीं FaceTime या कुछ थर्ड-पार्टी एप्स में यह फीचर iOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है।
 
                                                                                                
                            Voice Isolation फीचर को ऑन करना बेहद आसान है। जब आप किसी को कॉल कर रहे हों, तब स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से नीचे स्वाइप कर Control Center खोलें। कंट्रोल सेंटर में सबसे ऊपर आपको Phone Controls का ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करते ही आपको तीन माइक मोड- Automatic, Standard और Voice Isolation दिखेंगे। यहां आपको Voice Isolation के ऑप्शन पर टैप करना है। इसे सेलेक्ट करते ही आपका फोन कॉल के दौरान सिर्फ आपकी आवाज को पकड़ता है और बैकग्राउंड नॉइज को लगभग गायब कर देता है।
कौन-कौन से iPhone में मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर iPhone XR, XS और उसके बाद के सभी मॉडल्स में उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रखें, इसके लिए आपके डिवाइस में iOS 16.4 या उससे नया वर्जन होना जरूरी है। वहीं FaceTime या कुछ थर्ड-पार्टी एप्स में यह फीचर iOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है।