सब्सक्राइब करें

Tech Tips: इन्कॉग्निटो मोड में भी ट्रैक होती है आपकी सर्च! जानिए कैसे करें हिस्ट्री हमेशा के लिए डिलीट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 27 Oct 2025 05:11 PM IST
सार

How To Clear DNS Cache: अक्सर लोग मानते हैं कि इन्कॉग्निटो मोड में की गई ब्राउजिंग पूरी तरह प्राइवेट होती है, लेकिन हकीकत कुछ और है। आपकी गतिविधि इंटरनेट प्रोवाइडर और नेटवर्क सिस्टम में दर्ज रहती है। जानिए कैसे इस छिपी हुई सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है।

विज्ञापन
how to delete incognito mode search history from dns cache
Incognito - फोटो : अमर उजाला
डिजिटल दौर में हमारी हर एक ऑनलाइन एक्टिविटी का कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है। ऐसे में जब बात निजी सर्च की आती है, तो ज्यादातर लोग इन्कॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का सहारा लेते हैं। उन्हें लगता है कि यह मोड सारी हिस्ट्री अपने आप मिटा देता है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह मोड सिर्फ ब्राउजर के भीतर हिस्ट्री छिपाता है, इंटरनेट की नजरों से नहीं।
how to delete incognito mode search history from dns cache
क्रोम ब्राउजर - फोटो : AI
इन्कॉग्निटो मोड में भी सेव होती है ब्राउजिंग हिस्ट्री
असल में, इन्कॉग्निटो मोड आपके ब्राउजर को निर्देश देता है कि वह विजिट किए गए पेज, कुकीज या फॉर्म डेटा को लोकल डिवाइस पर सेव न करे। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि आपकी गतिविधि इंटरनेट से गायब हो जाती है। आपका ब्राउजिंग डेटा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, नेटवर्क राउटर और DNS Cache में दर्ज रहता है, जिन्हें एक्सेस करके आपकी प्राइवेट सर्च का पता लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
how to delete incognito mode search history from dns cache
browser - फोटो : अमर उजाला
DNS Cache को करें क्लियर
अगर आप चाहते हैं कि आपकी इन्कॉग्निटो हिस्ट्री पूरी तरह मिट जाए, तो आपको DNS Cache क्लियर करना होगा। यह तरीका खासतौर पर तब जरूरी होता है जब आप किसी साझा कंप्यूटर या सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हों। DNS Cache में आपकी विजिट की गई वेबसाइटों की लिस्ट सेव रहती है, जिसे हटाकर आप अपने डिजिटल निशान मिटा सकते हैं।
how to delete incognito mode search history from dns cache
माइक्रोसॉफ्ट - फोटो : Microsoft
Windows और MacOS के लिए जान लें सेटिंग 
Windows या Mac जैसे सिस्टम में DNS Cache को मैन्युअली साफ करना आसान है। Windows में आप Command Prompt खोलकर ‘ipconfig /flushdns’ टाइप करें और एंटर दबाएं। इससे सभी DNS एंट्रीज मिट जाएंगी। वहीं Mac पर Terminal ओपन कर ‘sudo killall -HUP mDNSResponder’ कमांड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन कुछ स्टेप्स से आपकी प्राइवेट ब्राउजिंग का रिकॉर्ड सिस्टम से हट जाएगा।
विज्ञापन
how to delete incognito mode search history from dns cache
एंटी वायरस - फोटो : AI
यहां भी सेव हो सकती है हिस्ट्री
सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ थर्ड-पार्टी एप्स जैसे पैरेंटल कंट्रोल या एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी आपकी इन्कॉग्निटो गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे एप्स की निगरानी रोकने के लिए सिस्टम सेटिंग्स की जांच करें। इसके अलावा, कई बार राउटर के लॉग्स में भी वेब एक्टिविटी सेव होती है, जिन्हें राउटर के एडमिन पैनल से मैन्युअली डिलीट किया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed