डिजिटल दौर में हमारी हर एक ऑनलाइन एक्टिविटी का कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है। ऐसे में जब बात निजी सर्च की आती है, तो ज्यादातर लोग इन्कॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का सहारा लेते हैं। उन्हें लगता है कि यह मोड सारी हिस्ट्री अपने आप मिटा देता है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह मोड सिर्फ ब्राउजर के भीतर हिस्ट्री छिपाता है, इंटरनेट की नजरों से नहीं।
                    
                        
                         
                
        
                
    
    
    2 of  5 
    
                
                        क्रोम ब्राउजर
                                     - फोटो : AI
                    
             
 
 
    
                        
         
        इन्कॉग्निटो मोड में भी सेव होती है ब्राउजिंग हिस्ट्री
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        असल में, इन्कॉग्निटो मोड आपके ब्राउजर को निर्देश देता है कि वह विजिट किए गए पेज, कुकीज या फॉर्म डेटा को लोकल डिवाइस पर सेव न करे। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि आपकी गतिविधि इंटरनेट से गायब हो जाती है। आपका ब्राउजिंग डेटा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, नेटवर्क राउटर और DNS Cache में दर्ज रहता है, जिन्हें एक्सेस करके आपकी प्राइवेट सर्च का पता लगाया जा सकता है।
                
                
        
                
    
       
 
 
   
    
    3 of  5 
    
                
                        browser
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
             
 
 
    
                        
         
        DNS Cache को करें क्लियर
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        अगर आप चाहते हैं कि आपकी इन्कॉग्निटो हिस्ट्री पूरी तरह मिट जाए, तो आपको DNS Cache क्लियर करना होगा। यह तरीका खासतौर पर तब जरूरी होता है जब आप किसी साझा कंप्यूटर या सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हों। DNS Cache में आपकी विजिट की गई वेबसाइटों की लिस्ट सेव रहती है, जिसे हटाकर आप अपने डिजिटल निशान मिटा सकते हैं।
                
                
        
                
    
       
 
 
   
    
    4 of  5 
    
                
                        माइक्रोसॉफ्ट
                                     - फोटो : Microsoft
                    
             
 
 
    
                        
         
        Windows और MacOS के लिए जान लें सेटिंग 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Windows या Mac जैसे सिस्टम में DNS Cache को मैन्युअली साफ करना आसान है। Windows में आप Command Prompt खोलकर ‘ipconfig /flushdns’ टाइप करें और एंटर दबाएं। इससे सभी DNS एंट्रीज मिट जाएंगी। वहीं Mac पर Terminal ओपन कर ‘sudo killall -HUP mDNSResponder’ कमांड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन कुछ स्टेप्स से आपकी प्राइवेट ब्राउजिंग का रिकॉर्ड सिस्टम से हट जाएगा।
                
                
        
                
    
       
 
 
   
 
    
                        
         
        यहां भी सेव हो सकती है हिस्ट्री
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ थर्ड-पार्टी एप्स जैसे पैरेंटल कंट्रोल या एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी आपकी इन्कॉग्निटो गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे एप्स की निगरानी रोकने के लिए सिस्टम सेटिंग्स की जांच करें। इसके अलावा, कई बार राउटर के लॉग्स में भी वेब एक्टिविटी सेव होती है, जिन्हें राउटर के एडमिन पैनल से मैन्युअली डिलीट किया जा सकता है।