{"_id":"68fded1d223af5a0cf05d8a2","slug":"how-to-read-received-deleted-whatsapp-messages-tricks-notification-history-apps-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: व्हाट्सएप पर किसी ने मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट? फिर भी पढ़ सकते हैं आप, यहां जानें सीक्रेट ट्रिक","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
    Tech Tips: व्हाट्सएप पर किसी ने मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट? फिर भी पढ़ सकते हैं आप, यहां जानें सीक्रेट ट्रिक
 
            	    टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: नीतीश कुमार       
                        
       Updated Sun, 26 Oct 2025 03:13 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                How To Read Deleted WhatsApp Messages: अक्सर हम सबके साथ ऐसा होता है कि कोई व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देता है और स्क्रीन पर सिर्फ “This message was deleted” नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ट्रिक्स की मदद से ऐसे डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है?
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        ऐसे पढ़े व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज
                                    - फोटो : AI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसका “Delete for Everyone” फीचर लोगों को गलती से भेजे गए मैसेज मिटाने की सुविधा देता है। कई बार लोग मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं, लेकिन रिसीवर यह जानने के लिए बेचैन रहता है कि आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था। आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को देख सकें, लेकिन कुछ स्मार्ट ट्रिक्स और टूल्स इस काम को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं आप व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को भी कैसे पढ़ सरकते हैं।
 
नोटिफिकेशन हिस्ट्री से खुल सकता है राज
अगर आप Android यूजर हैं, तो आपके फोन में एक ‘Notification History’ फीचर होता है जो आने वाले नोटिफिकेशन्स को सेव करता है। अगर यह फीचर आपके फोन में पहले से Enabled है, तो आप किसी डिलीट मैसेज को वहां से देख सकते हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ये स्टेप्स करें फॉलो
- अपने फोन की Settings > Notifications > Advanced settings > Notification history में जाएं।
- अगर यह फीचर ऑन नहीं है, तो पहले इसे Enable करें।
- अब जब भी कोई मैसेज आएगा और भेजने वाला उसे डिलीट भी कर दे तो आप उस मैसेज को नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर देख सकते हैं।
- ध्यान रखें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने सेटिंग्स में Notification history पहले से ऑन की हो।