{"_id":"6901c5a2f0ba6697fd0e4fdc","slug":"phone-storage-full-by-festive-photos-and-videos-know-cleaning-tips-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: दिवाली के फोटोज स्मार्टफोन को बना रहे स्लो? जानें स्पेस खाली करने के आसान तरीके","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: दिवाली के फोटोज स्मार्टफोन को बना रहे स्लो? जानें स्पेस खाली करने के आसान तरीके
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:13 PM IST
सार
Free Smartphone Storage: फेस्टिव सीजन में फोटो, वीडियो और शॉपिंग एप्स की वजह से फोन की स्टोरेज तेजी से भर जाती है। इससे फोन स्लो हो जाता है और डेटा लॉस का खतरा बढ़ जाता है। यहां जानिए कुछ आसान तरीके, जिनसे आप तुरंत फोन की स्पेस खाली कर सकते हैं।
विज्ञापन
फोन के स्टोरेज को ऐसे करें क्लीन
- फोटो : एआई
विज्ञापन
विस्तार
फेस्टिव सीजन में आपका स्मार्टफोन ढेर सारी फोटोज, वीडियोज और ऑनलाइन शॉपिंग एप्स से भर जाता है। इस वजह से फोन हैंग भी होने लगता है। इसका असर सिर्फ फोन की स्पीड पर ही नहीं, बल्कि बैटरी और डेटा सिक्योरिटी पर भी पड़ता है। जब स्टोरेज फुल हो जाती है, तो फोन स्लो चलता है, एप्स बार-बार क्रैश करते हैं और नई फाइल्स सेव नहीं हो पातीं। यहां तक कि डेटा लॉस का खतरा भी बढ़ जाता है।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर अपने फोन को फिर से फास्ट और स्मूथ बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे —
1. डुप्लिकेट फोटो और वीडियो हटाएं
फेस्टिवल्स में लोग सैकड़ों फोटो क्लिक करते हैं, जिनमें कई बार एक ही शॉट की कई कॉपी सेव हो जाती हैं। इससे फोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है। अपने फोन की गैलरी या क्लाउड स्टोरेज में जाकर डुप्लिकेट फाइल्स डिलीट करें। इससे स्टोरेज में तुरंत जगह खाली होगी।
2. अनयूज्ड एप्स डिलीट करें
कई बार हम एप्स डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे एप्स बैकग्राउंड में डेटा और बैटरी दोनों खर्च करते हैं। इन्हें अनइंस्टॉल करने से न सिर्फ स्टोरेज बचेगी, बल्कि फोन भी तेज चलेगा।
3. ट्रैश और रीसायकल बिन खाली करें
फोन से फाइल या फोटो डिलीट करने के बाद वह रीसायकल बिन में चली जाती है और वहां से ऑटोमेटिक डिलीट होने में 30 दिन लगते हैं। अगर आपको तुरंत स्पेस चाहिए, तो रीसायकल बिन खोलकर फाइल्स को स्थायी रूप से डिलीट करें।
4. डाउनलोड्स फोल्डर चेक करें
हम अक्सर पीडीएफ, फोटो या डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करते हैं और भूल जाते हैं। ये फाइल्स डाउनलोड्स फोल्डर में जमा होकर स्टोरेज घेर लेती हैं। इन्हें समय-समय पर हटाना जरूरी है।
5. व्हाट्सएप मीडिया मैनेज करें
ग्रुप चैट्स में आने वाले वीडियो, ऑडियो और फोटो सबसे ज्यादा स्पेस लेते हैं। इन्हें मैन्युअली डिलीट करें या "मैनेज स्टोरेज" फीचर का इस्तेमाल करें। जरूरत की फाइल्स को क्लाउड पर बैकअप करना भी समझदारी भरा कदम है।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर अपने फोन को फिर से फास्ट और स्मूथ बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे —
1. डुप्लिकेट फोटो और वीडियो हटाएं
फेस्टिवल्स में लोग सैकड़ों फोटो क्लिक करते हैं, जिनमें कई बार एक ही शॉट की कई कॉपी सेव हो जाती हैं। इससे फोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है। अपने फोन की गैलरी या क्लाउड स्टोरेज में जाकर डुप्लिकेट फाइल्स डिलीट करें। इससे स्टोरेज में तुरंत जगह खाली होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. अनयूज्ड एप्स डिलीट करें
कई बार हम एप्स डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे एप्स बैकग्राउंड में डेटा और बैटरी दोनों खर्च करते हैं। इन्हें अनइंस्टॉल करने से न सिर्फ स्टोरेज बचेगी, बल्कि फोन भी तेज चलेगा।
3. ट्रैश और रीसायकल बिन खाली करें
फोन से फाइल या फोटो डिलीट करने के बाद वह रीसायकल बिन में चली जाती है और वहां से ऑटोमेटिक डिलीट होने में 30 दिन लगते हैं। अगर आपको तुरंत स्पेस चाहिए, तो रीसायकल बिन खोलकर फाइल्स को स्थायी रूप से डिलीट करें।
4. डाउनलोड्स फोल्डर चेक करें
हम अक्सर पीडीएफ, फोटो या डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करते हैं और भूल जाते हैं। ये फाइल्स डाउनलोड्स फोल्डर में जमा होकर स्टोरेज घेर लेती हैं। इन्हें समय-समय पर हटाना जरूरी है।
5. व्हाट्सएप मीडिया मैनेज करें
ग्रुप चैट्स में आने वाले वीडियो, ऑडियो और फोटो सबसे ज्यादा स्पेस लेते हैं। इन्हें मैन्युअली डिलीट करें या "मैनेज स्टोरेज" फीचर का इस्तेमाल करें। जरूरत की फाइल्स को क्लाउड पर बैकअप करना भी समझदारी भरा कदम है।