सब्सक्राइब करें

Air Purifier: बेडरूम के लिए कितने CADR वाला एयर प्यूरीफायर होगा सही? जान लीजिए पता करने का सबसे बेस्ट तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 04:15 PM IST
सार

How To Choose Air Purifier: शहरों में बढ़ते प्रदूषण के साथ एयर प्यूरीफायर अब लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन गए हैं। लेकिन सही प्यूरीफायर का चुनाव कमरे के साइज, CADR रेटिंग और फिल्टर क्वालिटी पर निर्भर करता है। यहां हम आपको डिटेल में बताएंगे कि आपको एक सही एयर प्यूरीफायर कैसे चुनना चाहिए।

विज्ञापन
how to select air purifier according to room size know about cadr purification level electricity consumption
Air Purifier - फोटो : AdobeStock
सर्दियां के दस्तक देते ही Delhi-NCR समेत देश के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) रिकॉर्ड तोड़ने लगा है। जहरीली हवा से बचने के लिए लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं। मार्केट में कई वेरिएंट के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं, लेकिन कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कमरे के लिए कौन का एयर प्यूरीफायर खरीदें। क्या आप जानते हैं कि हर कमरे के लिए एक जैसा एयर प्यूरीफायर सही नहीं होता? अगर आप भी एयर प्यूरीफायर लेने जा रहे हैं, तो खरीदने से पहले जान ले कि कमरे के साइज के अनुसार कैसा एयर प्यूरीफायर खरीदना फायदेमंद होगा, बिजली बिल कितना आएगा और उसके मेंटेनेंस में कितना खर्च होगा। तो चलिए जानते हैं...
Trending Videos
how to select air purifier according to room size know about cadr purification level electricity consumption
एयर प्यूरीफायर का CADR जरूर करे चेक - फोटो : AI
एयर प्यूरीफायर का CADR जरूर देखें
हर एयर प्यूरीफायर की क्षमता उसके CADR (Clean Air Delivery Rate) रेटिंग पर निर्भर करती है। CADR रेटिंग जितना ज्यादा होगा, उतनी जल्दी वह कमरे की हवा को साफ करेगा। CADR दर्शाता है कि प्यूरीफायर प्रति मिनट कितनी फिल्टर की गई हवा प्रदान कर सकता है। इससे पता चलता है कि एक एयर प्यूरीफायर कितनी जल्दी हवा से धूल, परागकण और धुएं जैसे कणों को हटाता है। बड़े कमरों के लिए ज्यादा CADR वाला प्यूरीफायर खरीदने की सलाह दी जाती है। यह रेटिंग एसोसिएशन ऑफ होम अप्लायंस मैन्युफैक्चरर्स (AHAM) द्वारा निर्धारित की जाती है और स्वतंत्र प्रयोगशालाओं द्वारा प्रमाणित होती है ताकि उपभोक्ताओं को एयर प्यूरीफायर के प्रदर्शन का आश्वासन मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
how to select air purifier according to room size know about cadr purification level electricity consumption
कमरे के अनुसार सिलेक्ट करें CADR - फोटो : AI
कमरे के अनुसार कैसा एयर प्यूरीफायर जरूरी?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक एयर प्यूरीफायर का CADR रेटिंग कमरे के क्षेत्रफल का कम से कम दो-तिहाई होना चाहिए। इसे ऐसे समझें कि यदि कमरे का क्षेत्रफल (Area) 200 वर्ग फीट है, तो आपको कम से कम 150-200 CADR वाला मॉडल चुनना चाहिए। बेडरूम या लिविंग रूम के लिए 150-200 CADR रेटिंग वाला एयर प्यूरीफायर खरीदा जा सकता है। यदि कमरे का साइज बड़ा है तो 200 CADR से अधिक रेटिंग वाला एयर प्यूरीफायर खरीदें। एयर प्यूरीफायर 24x7 चलाया जा सकता है, इसलिए कम शोर करने वाला एयर प्यूरीफायर खरीदना बेहतर होगा। ये 35 से 70 डेसिबल तक शोर पैदा कर सकते हैं। ध्यान रहे की प्यूरीफायर का नॉइज लेवल 55dB से अधिक न हो।
how to select air purifier according to room size know about cadr purification level electricity consumption
फिल्टर के ग्रेड पर दें ध्यान - फोटो : AI
HEPA फिल्टर के ग्रेड पर भी ध्यान दें
HEPA (High Efficiency Particulate Air) फिल्टर हवा में मौजूद धूल, धुआं, पराग (Pollen), बैक्टीरिया, फफूंदी के कण, और यहां तक कि वायरस जैसे सूक्ष्म तत्वों को भी रोक लेता है। यह 0.3 माइक्रोन (मीटर के दस लाखवें हिस्से) आकार तक के कणों को भी फिल्टर कर देता है। बाजार में HEPA फिल्टर कई ग्रेड में आते हैं, जैसे- H10 – H12 जो मिडियम एफिसिएंसी वाले होते हैं। वहीं, H13 – H14 ग्रेड फिल्टर हाई-परफॉर्मेंस के साथ आते हैं जिनकी एफिसिएंसी रेट 99.95% से अधिक होती है।

आमतौर पर एयर प्यूरीफायर में तीन लेयर में हवा फिल्टर होती है। इसके सबसे ऊपरी सतह पर प्री-फिल्टर लगा होता है जिससे हवा में मौजूद धूल के बड़े कण, पराग और बाल फिल्टर हो जाते हैं। इसके बाद हवा H13 HEPA फिल्टर से होकर गुजरती है जो PM 2.5 और PM 10 जैसे 99.99% प्रदूषक तत्वों को फिल्टर कर देता है। इसके बाद आखिरी स्टेज में हवा कार्बन फिल्टर से होकर गुजरती है जिससे हवा में मौजूद दुर्गंध भी खत्म हो जाती है।
विज्ञापन
how to select air purifier according to room size know about cadr purification level electricity consumption
बहुत कम होती है बिजली की खपत - फोटो : AI
कितनी बिजली खाता है एयर प्यूरीफायर?
बाजार में उपलब्ध अलग-अलग कंपनियों के एयर प्यूरीफायर 30W से 100W के आते हैं। 15x15 feet के बेडरूम के लिए 40-50 वॉट (Watt) पावर खपत करने वाले प्यूरीफायर उपयुक्त होते हैं। इन्हें चौबीसों घंटे चलाने पर महीने में केवल 60-100 रुपये की बजली खर्च होगी, यानी एयर प्यूरीफायर को चलाना बेहद किफायती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed