सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   meta ai chief alexandr wang advice future skills bill gates zuckerberg

Alexandr Wang: मेटा के AI चीफ की बच्चों को नसीहत, कहा- सफल बनना है तो 13 साल की उम्र में ही शुरू कर दो ये काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 11:36 AM IST
सार

Meta के चीफ AI ऑफिसर Alexandr Wang का कहना है कि जो बच्चे आज से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखना शुरू कर देंगे, वही भविष्य की दौड़ में आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को 13 साल की उम्र से ही AI टूल्स का इस्तेमाल सीख लेना चाहिए।

विज्ञापन
meta ai chief alexandr wang advice future skills bill gates zuckerberg
मेटा में चीफ एआई ऑफिसर हैं एलेक्जेंडर वांग - फोटो : Alexandr Wang/Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कई क्षेत्रों में बदलाव ला रहा है। इसके बारे में जानकारी रखना अब हर प्रोफेशनल के लिए जरूरी बनता जा रहा है। Meta के चीफ AI ऑफिसर Alexandr Wang का कहना है कि अगर आने वाली पीढ़ी को भविष्य में सफलता हासिल करनी है, तो उन्हें अभी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में डूब जाना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग ने अपने किशोरावस्था में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को सीखा और समझा, जिससे वे आने वाले समय के लिए तैयार हो सके। वैसे ही आज के बच्चों को AI टूल्स के साथ समय बिताना चाहिए।
Trending Videos


13 की उम्र से ही शुरू करें ‘Vibe-Coding’
Meta Connect 2025 के दौरान TBPN पॉडकास्ट में Wang ने कहा, “अगर आप 13 साल के हैं, तो अपना ज्यादातर समय ‘vibe-coding’ में लगाइए। यह वही पल है, जैसा बिल गेट्स और जुकरबर्ग के लिए 80s में था। जो बच्चे अभी से AI के साथ काम करना सीखेंगे, उन्हें आने वाले दशक में सबसे बड़ा फायदा होगा।”
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि बिल गेट्स जैसे लोग रात में लैब में छिपकर प्रोग्रामिंग सीखते थे, और आज वही मानसिकता AI सीखने में अपनानी चाहिए।

क्या है Vibe-Coding?
Wang ने vibe-coding शब्द का इस्तेमाल किया, जो सीखने की एक नई शैली है। इसमें बच्चे और युवा AI टूल्स और कोडिंग असिस्टेंट्स के साथ प्रयोग करते हैं, गलतियां करते हैं, सुधारते हैं और सिस्टम को समझते हैं। यह पारंपरिक कोर्स से हटकर प्रैक्टिकल लर्निंग पर आधारित है। Wang का कहना है कि अगर कोई बच्चा 10,000 घंटे तक AI टूल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करता है, तो वह दूसरों से कहीं ज्यादा आगे रहेगा। उनका मानना है कि AI को सबसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना सीखना ही असली खेल है।

Meta की AI में रेस और कंपनी में बदलाव
Meta इस वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बड़ा दांव खेल रही है। हालांकि, कंपनी हाल ही में अपने AI डिवीजन से करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी भी कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Wang के नेतृत्व में बने Superintelligence Labs के नए कर्मचारियों को इससे प्रभावित नहीं किया गया है। Meta फिलहाल अपने संसाधनों को पुनर्गठित कर रही है ताकि AI रेस में Google और OpenAI जैसे दिग्गजों से मुकाबला कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed