{"_id":"69147668d4563a3f4d0d38f7","slug":"softbank-sold-its-entire-stake-in-nvidia-to-help-bankroll-ai-investments-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI: सॉफ्टबैंक की एआई सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी, एनवीडिया में पूरी हिस्सेदारी करीब 48 हजार करोड़ में बेची","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI: सॉफ्टबैंक की एआई सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी, एनवीडिया में पूरी हिस्सेदारी करीब 48 हजार करोड़ में बेची
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:45 PM IST
सार
जापान की बहुराष्ट्रीय निवेश होल्डिंग कंपनी सॉफ्टबैंक ने एनवीडिया में अपनी हिस्सेदारी लगभग 48,000 करोड़ रुपए में बेच दी है। जिसके बाद शेयरों में करीब 10% की गिरावट आई। कदम से साफ है कि कंपनी को एआई सेक्टर में निवेश के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है।
विज्ञापन
एनवीडिया
- फोटो : adobestock
विज्ञापन
विस्तार
जापान की बड़ी कंपनी सॉफ्टबैंक के शेयरों में बुधवार को करीब 10% की गिरावट आई। कंपनी ने एनवीडिया में अपनी हिस्सेदारी लगभग 5.8 अरब डॉलर (48,000 करोड़ रुपए) में बेच दी है। इस कदम से साफ संकेत मिलता है कि सॉफ्टबैंक को एआई सेक्टर, खासकर ओपनएआई (चैटजीपीटी की कंपनी) में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है।
Trending Videos
सॉफ्टबैंक की एआई सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी
सॉफ्टबैंक आने वाले महीनों में कई बड़ी डील्स में पैसा लगाने की तैयारी में है। जिनमें से कुछ ये हैं- ओपनएआई में लगभग $22.5 बिलियन (1.87 लाख करोड़ रुपए) का नया निवेश, चिपमेकर एम्पीयर की खरीद, डील वैल्यू करीब $6.5 बिलियन, स्विस कंपनी ABB के रोबोटिक्स बिजनेस का अधिग्रहण जिसकी कीमत $5.4 बिलियन बताई जा रही है। कुल मिलाकर, क्रेडिटसाइट्स की एनालिस्ट मैरी पोलक का अनुमान है कि सॉफ्टबैंक ने हाल के महीनों में $41 बिलियन (3.4 लाख करोड़ रुपए) की निवेश और खरीद के लिए प्रतिबद्धता दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन