सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   SoftBank sold its entire stake in Nvidia to help bankroll AI investments

AI: सॉफ्टबैंक की एआई सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी, एनवीडिया में पूरी हिस्सेदारी करीब 48 हजार करोड़ में बेची

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 12 Nov 2025 08:45 PM IST
सार

जापान की बहुराष्ट्रीय निवेश होल्डिंग कंपनी सॉफ्टबैंक ने एनवीडिया में अपनी हिस्सेदारी लगभग 48,000 करोड़ रुपए में बेच दी है। जिसके बाद शेयरों में करीब 10% की गिरावट आई। कदम से साफ है कि कंपनी को एआई सेक्टर में निवेश के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है।
 

विज्ञापन
SoftBank sold its entire stake in Nvidia to help bankroll AI investments
एनवीडिया - फोटो : adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान की बड़ी कंपनी सॉफ्टबैंक के शेयरों में बुधवार को करीब 10% की गिरावट आई। कंपनी ने एनवीडिया में अपनी हिस्सेदारी लगभग 5.8 अरब डॉलर (48,000 करोड़ रुपए) में बेच दी है। इस कदम से साफ संकेत मिलता है कि सॉफ्टबैंक को एआई सेक्टर, खासकर ओपनएआई (चैटजीपीटी की कंपनी) में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है।
Trending Videos

सॉफ्टबैंक की एआई सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी

सॉफ्टबैंक आने वाले महीनों में कई बड़ी डील्स में पैसा लगाने की तैयारी में है। जिनमें से कुछ ये हैं- ओपनएआई में लगभग $22.5 बिलियन (1.87 लाख करोड़ रुपए) का नया निवेश, चिपमेकर एम्पीयर की खरीद, डील वैल्यू करीब $6.5 बिलियन, स्विस कंपनी ABB के रोबोटिक्स बिजनेस का अधिग्रहण जिसकी कीमत $5.4 बिलियन बताई जा रही है। कुल मिलाकर, क्रेडिटसाइट्स की एनालिस्ट मैरी पोलक का अनुमान है कि सॉफ्टबैंक ने हाल के महीनों में $41 बिलियन (3.4 लाख करोड़ रुपए) की निवेश और खरीद के लिए प्रतिबद्धता दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कंपनी के पास कितनी नकद राशि है?

सितंबर 2024 के अंत तक सॉफ्टबैंक के पास लगभग 4.2 ट्रिलियन येन (करीब $27.86 बिलियन या 2.3 लाख करोड़ रुपए) नकद राशि थी। लेकिन पोलक का कहना है कि कंपनी की कैश जरूरतें इस तिमाही में बहुत ज्यादा हैं, क्योंकि वह लगातार नई एआई डील्स कर रही है। उन्होंने लिखा, "हालांकि कंपनी की लिक्विडिटी पहले से बेहतर है, लेकिन $41 बिलियन की योजनाओं को पूरा करने के लिए उसे और सक्रिय रहना होगा"

सॉफ्टबैंक के शेयर 10 प्रतिशत तक फिसले

सॉफ्टबैंक के शेयरों में गिरावट की एक वजह यह भी है कि निवेशक को डर है कि एआई और टेक कंपनियों का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। यानी अब इन कंपनियों में निवेश जोखिम भरा हो सकता है। सॉफ्टबैंक ने मंगलवार को बताया कि उसने एनवीडिया की हिस्सेदारी बेच दी है, और टी-मोबाइल यूएस के शेयर भी $9.2 बिलियन में जून से सितंबर के बीच बेचे हैं।

सॉफ्टबैंक के फाउंडर का एआई पर बड़ा दांव

सॉफ्टबैंक के फाउंडर और सीईओ मासायोशी सोन अपने आक्रामक और रिस्क लेने वाले निवेश स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वो मानते हैं कि एआई भविष्य की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी क्रांति है। न्यू स्ट्रीट रिसर्च के एनालिस्ट रोल्फ बल्क के मुताबिक, "सॉफ्टबैंक का एनवीडिया पर कोई निगेटिव नजरिया नहीं है। एनवीडिया के शेयर आसानी से बेचे जा सकने वाले थे, इसलिए कंपनी ने शायद उन्हें बेचकर पैसा ओपनएआई जैसी नई एआई कंपनियों में लगाने का फैसला किया"। जून में सोन ने कहा था कि गूगल और अमेजन की तरह बड़ी एआई कंपनियां भी समय के साथ और मजबूत होंगी।

शेयरों का हाल

सॉफ्टबैंक के शेयर अप्रैल से अक्टूबर के बीच चार गुना तक बढ़ चुके थे, लेकिन अब उनमें कुछ गिरावट आई है। बुधवार को शेयरों ने दिन के अंत में थोड़ा रिकवरी किया और 3.46% नीचे बंद हुए। वहीं, एनवीडिया और सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी कंपनी के शेयरों में भी करीब 3% की गिरावट आई।

फंडिंग के नए रास्ते

एआई निवेश को फंड करने के लिए सॉफ्टबैंक सिर्फ शेयर नहीं बेच रही, बल्कि उसने लोन और बॉन्ड्स भी जारी किए हैं। उदाहरण के लिए ओपनएआई के लिए लिया गया $8.5 बिलियन का लोन, एम्पीयर खरीदने के लिए $6.5 बिलियन का ब्रिज लोन जारी किए। वहीं 620 बिलियन येन ($4.1 बिलियन), $2.2 बिलियन (डॉलर बॉन्ड) और 1.7 बिलियन यूरो ($1.98 बिलियन) के करेंसी बॉन्ड भी जारी हुए। सितंबर के अंत तक सॉफ्टबैंक का लोन-टू-वैल्यू रेशियो 16.5% था, जो पिछले तिमाही के 17% से थोड़ा कम है। कंपनी के सीएफओ योशीमित्सू गोटो ने कहा कि यह स्तर सुरक्षित है।

विजन फंड का भरोसा

सॉफ्टबैंक के विजन फंड के सीएफओ नवनीत गोविल ने कहा कि एआई सेवाओं की बढ़ती मांग दिखाती है कि कंपनी की निवेश स्ट्रैटेजी सही दिशा में है। उन्होंने कहा "डॉटकॉम बूम और आज के एआई बूम में फर्क ये है कि आज की एआई कंपनियां सच में आय कमा रही हैं। एआई में जो खर्च हो रहा है, वो सिर्फ उम्मीद पर नहीं, बल्कि असली डिमांड पर आधारित है"

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed