{"_id":"69158c1b6edc161eff045ff4","slug":"openai-chatgpt-5-1-launch-chatgpt-new-features-instant-thinking-auto-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.1: अब चुलबुले और मजेदार अंदाज में बात करेगा ChatGPT, पुराने मॉडल की कमियां हुईं दूर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.1: अब चुलबुले और मजेदार अंदाज में बात करेगा ChatGPT, पुराने मॉडल की कमियां हुईं दूर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:13 PM IST
सार
OpenAI ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल GPT-5.1 को लॉन्च कर दिया है। इसमें तीन नए वर्जन – GPT-5.1 Instant, GPT-5.1 Thinking और GPT-5.1 Auto शामिल हैं। नया ChatGPT अब पहले से ज्यादा गर्मजोशी, नैचुरल बातचीत और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देगा।
विज्ञापन
ChatGPT 5.1
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में लगातार बदलाव कर रहा है। अब कंपनी ने ChatGPT के नए मॉडल GPT-5.1 को लॉन्च कर दिया है। यह GPT-5 सीरीज का पहला बड़ा अपग्रेड है, जो अब यूजर्स को और भी नेचुरल तरीके से बातचीत का अनुभव देगा। बता दें कि GPT-5 मॉडल के कई यूजर्स को शिकायत थी कि यह मशीनों की तरह बात कर रहा है और इसमें इनसानी हाव-भाव की कमी है। ऐसे में 5.1 मॉडल से कंपनी ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की है।
तीन मॉडल्स में उपलब्ध होगा GPT-5.1
कंपनी ने तीन नए मॉडल GPT-5.1 Instant, GPT-5.1 Thinking और GPT-5.1 Auto पेश किए हैं। OpenAI का कहना है कि ChatGPT अब पहले की तुलना में ज्यादा गर्मजोशी और दोस्ताना अंदाज में बात करेगा। शुरुआत में यह अपडेट ChatGPT Go, Plus, Pro और Business यूजर्स को मिलेगा, जबकि बाद में इसे फ्री यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकेंगे GPT-5.1 का फायदा
OpenAI ने अपने ब्लॉग में बताया कि GPT-5.1 Instant और GPT-5.1 Thinking मॉडल फिलहाल धीरे-धीरे सभी पेड यूजर्स तक पहुंचाए जा रहे हैं। डेवलपर्स के लिए ये मॉडल API में भी जल्द उपलब्ध होंगे, जहां Instant को GPT-5.1-chat-latest और Thinking को GPT-5.1 नाम से जोड़ा गया है। कंपनी ने साफ किया कि पुराना GPT-5 मॉडल अगले तीन महीनों तक ही रहेगा, जबकि GPT-4o और GPT-4.1 फिलहाल जारी रहेंगे ताकि यूजर्स के पास विकल्प बने रहें।
गर्मजोशी से बात करेगा नया मॉडल
GPT-5.1 Instant मॉडल को फ्री यूजर्स के लिए डिफॉल्ट वर्जन के तौर पर रखा जाएगा। इसे पहले से ज्यादा कन्वर्सेशनल और ह्यूमन बनाया गया है। टेस्टिंग के दौरान यूजर्स ने बताया कि इसके जवाब अब इंसान जैसे लगते हैं, जो न बहुत औपचारिक हैं और न ही बहुत साधारण। नया मॉडल यूजर्स के निर्देशों को और सटीकता से समझता है और जवाब देने से पहले सोचने की क्षमता भी रखता है, जिसे एडाप्टिव रीजनिंग कहा गया है। यही फीचर इसे पिछले वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा नेचुरल बनाता है।
Trending Videos
तीन मॉडल्स में उपलब्ध होगा GPT-5.1
कंपनी ने तीन नए मॉडल GPT-5.1 Instant, GPT-5.1 Thinking और GPT-5.1 Auto पेश किए हैं। OpenAI का कहना है कि ChatGPT अब पहले की तुलना में ज्यादा गर्मजोशी और दोस्ताना अंदाज में बात करेगा। शुरुआत में यह अपडेट ChatGPT Go, Plus, Pro और Business यूजर्स को मिलेगा, जबकि बाद में इसे फ्री यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकेंगे GPT-5.1 का फायदा
OpenAI ने अपने ब्लॉग में बताया कि GPT-5.1 Instant और GPT-5.1 Thinking मॉडल फिलहाल धीरे-धीरे सभी पेड यूजर्स तक पहुंचाए जा रहे हैं। डेवलपर्स के लिए ये मॉडल API में भी जल्द उपलब्ध होंगे, जहां Instant को GPT-5.1-chat-latest और Thinking को GPT-5.1 नाम से जोड़ा गया है। कंपनी ने साफ किया कि पुराना GPT-5 मॉडल अगले तीन महीनों तक ही रहेगा, जबकि GPT-4o और GPT-4.1 फिलहाल जारी रहेंगे ताकि यूजर्स के पास विकल्प बने रहें।
गर्मजोशी से बात करेगा नया मॉडल
GPT-5.1 Instant मॉडल को फ्री यूजर्स के लिए डिफॉल्ट वर्जन के तौर पर रखा जाएगा। इसे पहले से ज्यादा कन्वर्सेशनल और ह्यूमन बनाया गया है। टेस्टिंग के दौरान यूजर्स ने बताया कि इसके जवाब अब इंसान जैसे लगते हैं, जो न बहुत औपचारिक हैं और न ही बहुत साधारण। नया मॉडल यूजर्स के निर्देशों को और सटीकता से समझता है और जवाब देने से पहले सोचने की क्षमता भी रखता है, जिसे एडाप्टिव रीजनिंग कहा गया है। यही फीचर इसे पिछले वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा नेचुरल बनाता है।