सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Advantages and Disadvantages of Curved Display Phones

Curved Display: क्या कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन लेने लायक होते हैं? खरीदने से पहले जान लें इनके फायदे और नुकसान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 02:20 PM IST
सार

कर्व्ड फोन में स्क्रीन किनारों से हल्की-सी मुड़ी होती है। इससे देखने का अनुभव थोड़ा अलग और इमर्सिव होता है। आकर्षक दिखने के साथ ये फोन कुछ परेशानियां भी अपने साथ लाते हैं। इस लेख में कर्व्ड फोन के ऐसे ही कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

विज्ञापन
Advantages and Disadvantages of Curved Display Phones
कर्व्ड डिस्प्ले फोन - फोटो : Curved Display Phone
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आपको याद है जब कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन पहली बार आए थे? उस समय ये फोन बहुत अलग और मॉडर्न लगे थे। इनकी स्क्रीन किनारों की तरफ मुड़ी होती थी, जिससे फोन स्टाइलिश दिखता था और स्क्रीन बड़ी लगती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ऐसे फोन कम पसंद किए जा रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों हुआ? चलिए इसे आसान तरीके से समझते हैं। कर्व्ड डिस्प्ले क्या होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? सब जानेंगे इस लेख में।

Trending Videos

कर्व्ड डिस्प्ले क्या होता है?

कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन में स्क्रीन किनारों से हल्की-सी मुड़ी होती है। इससे देखने का अनुभव थोड़ा अलग और इमर्सिव लगता है। इसमें ज्यादातर ओलेड (OLED) स्क्रीन लगती है, जो पतली होती है और अच्छे रंग दिखाती है। कुछ फोन में स्क्रीन एक तरफ कर्व्ड होती है, कुछ में दोनों तरफ और कुछ में लगभग पूरी स्क्रीन किनारों तक फैली होती है। इस स्क्रीन के बनने में ज्यादा खर्चा आता है, इसलिए ऐसे फोन की कीमत भी ज्यादा होती है। साथ ही, गिरने पर इनके टूटने की संभावना भी ज्यादा रहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कर्व्ड स्क्रीन के फायदे

  • स्टाइलिश लुक
  • फोन ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लगता है
  • बड़ा व्यूइंग एक्सपीरियंस
  • वीडियो, गेम और ब्राउजिंग के दौरान स्क्रीन ज्यादा बड़ी और बेजल कम दिखते हैं
  • एज फीचर्स
  • कुछ फोन में कर्व्ड किनारों पर नोटिफिकेशन और शॉर्टकट दिख जाते हैं
  • हाथ में पकड़ना आसान
  • कुछ लोगों को फोन पकड़ने में बेहतर ग्रिप महसूस होती है

कर्व्ड स्क्रीन के नुकसान

  • टूटने का डर ज्यादा होता है
  • किनारे खुले होने की वजह से गिरने पर जल्दी क्रैक हो जाती है
  • गलती से टच की समस्या बढ़ जाती है
  • फोन पकड़ते समय बिना चाहें स्क्रीन टच हो जाती है
  • स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना मुश्किल होता है
  • सही फिट वाला प्रोटेक्टर मिलना कठिन होता है
  • ऐसे स्क्रीन वाले फोन की कीमत ज्यादा होती है
  • ऐसी स्क्रीन वाले फोन महंगे होते हैं और मरम्मत का खर्चा ज्यादा आता है
  • एप्स सपोर्ट नहीं करते
  • कुछ एप्स किनारों पर सही दिखाई नहीं देते।

क्या कर्व्ड स्क्रीन आपके लिए सही है?

अगर आप डिजाइन और प्रीमियम लुक पसंद करते हैं और फोन बहुत संभालकर इस्तेमाल करते हैं तो कर्व्ड स्क्रीन ठीक है लेकिन अगर बजट, मजबूती और आसान इस्तेमाल ज्यादा जरूरी है, तो फ्लैट स्क्रीन वाला फोन बेहतर रहेगा।

कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन खरीदते समय ध्यान रखें-

  • बजट कितना है?
  • फोन हाथ से फिसलता है या नहीं?
  • मजबूत फोन चाहिए या डिजाइन ज्यादा मायने रखता है?

कर्व्ड डिस्प्ले फोन दिखने में शानदार होते हैं, लेकिन टूटने का खतरा, गलत टच और ज्यादा कीमत जैसी परेशानियां भी साथ आती हैं। अगर आप टेक और डिजाइन के शौकीन हैं, तो ये अभी भी अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर आप प्रैक्टिकल यूजर हैं, तो फ्लैट स्क्रीन फोन ज्यादा सुरक्षित और किफायती रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed